Dec 22, 2009

ये है जीवन की रेल-महलों का ख्वाब १९६०

किशोर कुमार को भारतीय रेल अपना ब्रांड ऍमबैसेडर बना सकती थी
मगर उस ज़माने में विज्ञापन जगत बहुत धीमी रफ़्तार से चला करता था
और रेल जैसी आवश्यक सेवा को कोई विज्ञापन की ज़रूरत नहीं होती थी ।

ये एक और हास्य गीत है रेल के डब्बे में जिसे किशोर कुमार गा रहे हैं। इस
गीत के लिए इतना विवरण पर्याप्त है की ये एक कम सुना हुआ गीत है ।
इस गीत में मधुबाला और उनकी बहन चंचल दोनों मौजूद हैं। इस गीत को
लिखा है राजा मेहँदी अली खान ने और धुन बनाई है एस. मोहिंदर ने। सरदार
एस. मोहिंदर ने कई हिन्दी फिल्मों में संगीत दिया और वे भी प्रशंसा के हक़दार
हैं कुछ अच्छे गीत बनने के लिए। किशोर कुमार के कुछ गीतों की
नक़ल करना मिमिक्री कलाकारों के भी बस के बाहर है ।




गीत के बोल:

ये है जीवन की रेल
छक फक छक फक छक फक छक....
ये हैं तूफ़ान मेल .......व्हाऊँ

ये है जीवन की रेल
ये हैं तूफ़ान मेल
चली आहों का धुआं उड़ाये रे
भुम भुम
ना तो सिग्नल झुके
ना कहीं पे रुके
ये तो सीधी जहन्नुम को जाए रे
जाए रे
जाए जाए जाए जाए, जाए जाए
हेड लई होड लई होड लई हो
हेड लई होड लई होड लई हो

हाँ, इसमें बैठे हैं मोटे मोटे , हुई हुई
मोटे मोटे, हैं दिल के जी खोटे
हे हे
मोटे मोटे, दिल के खोटे
ग्रांड होटल के डबल रोटे
बे पेंदे के लोटे

इसमें बैठे हैं मोटे मोटे , हुई हुई
मोटे मोटे, हैं दिल के जी खोटे
हे हे

हो के नेकी से आउट, धत तेरे की
जा रहे हैं विथोउट, धत तेरे की

हो के नेकी से आउट,
जा रहे हैं विथोउट,
हो कोई, हो कोई, हो कोई, हो कोई
जल्दी से चैकिंग को आये रे रे रे रे

ये है जीवन की रेल
ये हैं तूफ़ान मेल
चली आहों का धुआं उड़ाये रे
ना तो सिग्नल झुके
ना कहीं पे रुके
ये तो सीधी जहन्नुम को जाए रे
जाए रे
जाए जाए जाए जाए, जाए जाए
हेड लई होड लई होड लई हो
हेड लई होड लई होड लई हो

चाहे आहें भरे के ये घूरें
इनको हरगिज़ मिलेंगी ना हूरें
हे हे हे हे हे
नखरे वाली, फूलों की डाली
नखरे वाली, फूलों की डाली
छेड़ा जो इनको तो देंगी गाली
अरे देंगी तमाचे,
अरे गिन गिन गिन जूते फाट फटाफट
अजी ये हैं फराड, फ्रौड़
इनसे पूछेगा गाड, गोड
अजी ये हैं फराड
इनसे पूछेगा गाड

हो इतना, हो इतना, हो इतना
पापों का बोझा क्यूँ लाये रे

ये है जीवन की रेल
ये हैं तूफ़ान मेल
चली आहों का धुआं उड़ाये रे
ना तो सिग्नल झुके
ना कहीं पे रुके
ये तो सीधी जहन्नुम को जाए रे
जाए रे
जाए जाए जाए जाए, जाए जाए
हेड लई होड लई होड लई हो
हेड लई होड लई होड लई हो

है समा भी हसीं हमसफ़र भी
और चंचल इनकी नज़र भी
है समा भी हसीं हमसफ़र भी
और चंचल इनकी नज़र भी

लेके अरमान हज़ार, हाय हाय हाय
दिल में जागा है प्यार, होए होए होए
प्यार डे ई ई ई ई, प्यार डे ई ई ई ई
प्यार डे ई

ओ दिल में जागा है प्यार
हो आर, हो आर
हो आरजुओं ने सपने सजाये रे, रे रे रे

ये है जीवन की रेल
ये हैं तूफ़ान मेल
चली आहों का धुआं उड़ाये रे
ना तो सिग्नल झुके
ना कहीं पे रुके
ये तो सीधी जहन्नुम को जाए रे
जाए रे
जाए जाए जाए जाए, जाए जाए
धग धकीं ए धग धकीं ए धग धकीं
पान बीडी सिगरेट
केला हरिसाल है
केला हरिसाल है
चाय गरियम

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP