आँखों से जो उतरी है-फिर वही दिल लाया हूँ १९६३
गीतों की सूची में एक स्थान रखने वाला गीत । आशा पारेख
इसको परदे पर गा रही हैं। अंग्रेजी में एक शब्द है-सेंसुअस
जिसका हिंदी अर्थ है-इन्द्रिय विषयक। ये गीत बहुत सी इन्द्रियों
पर एक साथ प्रभाव डालता है अतः इसको हम सेंसुअस सोंग कह
सकते हैं। सेंसुअल थोडा एक कदम आगे की चीज़ है ।
गाने के बोल:
आँखों से जो उतरी है दिल में
तसवीर है एक अन्जाने की
खुद ढूँढ रही है शमा जिसे
क्या बात है उस परवाने की
आँखों से जो उतरी है दिल में
वो उसके लबों पर शोख हँसी
रँगीन शरारत आँखों में
साँसों में मोहब्बत की ख़ुशबू
वो प्यार की धड़कन बातों में
दुनिया मेरी, बदल गयी
बनके घटा निकल गयी
तौबा वो नज़र मस्ताने की
खुद ढूँढ रही है शमा जिसे
क्या बात है उस परवाने की
आँखों से जो उतरी है दिल में
अंदाज़ वो उसके आने का
चुपके से बहार आये जैसे
कहने को घड़ी भर साथ रहा
पर उमर गुज़ार आये जैसे
उनके बिना, रहूंगी नहीं
किस्मत से अब जो कहीं
मिल जाये खबर दीवाने की
खुद ढूँढ रही है शमा जिसे
क्या बात है उस परवाने की
आँखों से जो उतरी है दिल में
..................................................
Aankhon se jo utri hai-Phir wahi dil laya hoon 1963
Artist: Asha Parekh
0 comments:
Post a Comment