आप जो मेरे मीत ना होते-गीत १९९२
जल्द ही बॉलीवुड से गायब हो गया। कम समय में ही बहुत
से प्रशंसक हो गए थे दिव्या के। फिल्म 'बोब्बिली राजा' से
१९९० में अपना कैरिअर शुरू करने वाली दिव्या सन १९९७
में आने वाली फिल्मों तक दिखाई दीं।
इस गीत में आवाज़ लता मंगेशकर की है और इसका संगीत
तैयार किया है बप्पी लहरी ने। पहले के गीतों में सितार के
लम्बे लम्बे टुकड़े होते थे । इस गीत में केवल एक सुर का
प्रयोग किया गया है। ऐसे सितार के सुर के छींटे वाले गीत
९० के आसपास बहुत सुनाई दिए। ऐसे गीत ज्यादातर
राजेश रोशन ने तैयार किये। गौर कीजिये "आप जो मेरे"
बोलों के बाद सितार की "टुईं " सी सुनाई देने वाली आवाज़।
इस गीत के फिल्मांकन में नृत्य विशेषज्ञ के पैसे बचाए गए थे
शायद। गीत और नृत्य अलग अलग दिशाओं में भागते नज़र
आते हैं। ये गीत एक लोकप्रिय गीत है, विडियो इसका कैसा भी
हो । गीत में आपको संगीतकार बप्पी लहरी २.३७ समय अवधि
पर दिखलाई पड़ेंगे।
फ़िल्मी दुनिया और गीतों की जानकारियों के लिए पढ़ते रहिये
ये ब्लॉग -हिंदी फिल्म संगीत का खज़ाना ।
गीत के बोल:
आप जो मेरे मीत ना होते
होंठों पे मेरे गीत ना होते
आप जो मेरे मीत ना होते
होंठों पे मेरे गीत ना होते
जीवन है क्या गीत बिना
जीवन है क्या मीत बिना
आप जो मेरे मीत ना होते
होंठों पे मेरे गीत ना होते
हम ना डरे दुनिया के सितम से
ऑंखें मिलायी हर एक गम से
हम ना डरे दुनिया के सितम से
ऑंखें मिलायी हर एक गम से
आप बिना हम कुछ भी नहीं हैं
हम जो कुछ हैं आपके दम से
जीवन है क्या गीत बिना
जीवन है क्या मीत बिना
आप जो मेरे मीत ना होते
होंठों पे मेरे गीत ना होते
आप के दिल को बहलायेंगे
नए नए नगमे लायेंगे
आप के दिल को बहलायेंगे
नए नए नगमे लायेंगे
एक भी सांस रहेगी जब तक
आपकी खातिर हम गायेंगे
जीवन है क्या गीत बिना
जीवन है क्या मीत बिना
आप जो मेरे मीत ना होते
होंठों पे मेरे गीत ना होते
...............................................................
Aap jo mere meet na hote-Geet 1992
Artists: Avinash Wadhwan, Divya Bharti
0 comments:
Post a Comment