इस प्यार से मेरी तरफ ना देखो-चमत्कार १९९२
फिल्म 'मासूम' और फिल्म 'रंगीला' के बीच की उर्मिला
मातोंडकर आपको इस गीत में नज़र आएँगी। गीत में
ऐसा लगता है कि एक कॉलेज का आखिरी वर्ष का छात्र
एक स्कूल की दसवी में पढने वाली छात्रा के साथ रोमांटिक
गीत गा रहा हो। (फिल्मों में कुछ भी संभव है)। ये गीत है
फिल्म चमत्कार से, जिसे कुमार सानु और अलका याग्निक
गा रहे हैं। गीत आनंद बक्षी का लिखा हुआ है जिसकी धुन
बनाई अन्नू मलिक ने।
गीत के बोल:
इस प्यार से मेरी तरफ ना देखो
इस प्यार से मेरी तरफ ना देखो, प्यार हो जायेगा
ये प्यार हो गया तो तीर दिल के पार हो जायेगा
हो, प्यार हो जायेगा, प्यार हो जायेगा
प्यार हो जायेगा, प्यार हो जायेगा
इस प्यार से मेरी तरफ ना देखो, प्यार हो जायेगा
ये प्यार हो गया तो तीर दिल के पार हो जायेगा
दो चार ऐसी मुलाकातें होगी
सारे ज़माने में बातें होंगी
हो, दो चार ऐसी मुलाकातें होगी
सारे ज़माने में बातें होंगी
बातें होंगी
के नाम बदनाम तेरा मेरा यार हो जायेगा
हो, प्यार हो जायेगा, प्यार हो जायेगा
प्यार हो जायेगा, प्यार हो जायेगा
इस प्यार से मेरी तरफ ना देखो, प्यार हो जायेगा
ये प्यार हो गया तो तीर दिल के पार हो जायेगा
हाथों से अपना दिल थाम लेना
आँखों से आँखें मिलने ना देना
हाथों से अपना दिल थाम लेना
आँखों से आँखें मिलने ना देना
मिलने ना देना
के आँखों ही आँखों में कोई, वार हो जायेगा
हो, प्यार हो जायेगा, प्यार हो जायेगा
प्यार हो जायेगा, प्यार हो जायेगा
इस प्यार से मेरी तरफ ना देखो, प्यार हो जायेगा
ये प्यार हो गया तो तीर दिल के पार हो जायेगा
0 comments:
Post a Comment