चाँद जाने कहाँ खो गया -मैं चुप रहूंगी १९६२
रख चुके थे। कुछ अच्छे रोमांटिक युगल गीत उन्होंने भी परदे पर
गाये । १९६२ की फिल्म 'मैं चुप रहूंगी' में उनकी जोड़ी अभिनेत्री
मीना कुमारी के साथ है। इस जोड़ी को शायद ही आप किसी और
फिल्म में देख्नेगे।
इस फिल्म में अच्छे गीत हैं और पुराने ऑडियो एल्बम खरीदने
के शौक़ीन इसको ले सकते हैं। गाने का मजमूँ ये है कि नायिका
ने चेहरे से पर्दा हटाया तो चाँद कहीं खो गया। यह एक अनूठी और
बिरली कल्पना है जिसको दूसरे किसी गीत में सुना हो याद नहीं
पड़ता ।
गाने के बोल:
चाँद जाने कहाँ खो गया
चाँद जाने कहाँ खो गया
तुम को चेहरे से पर्दा हटाना ना था
चांदनी को ये क्या हो गया
चांदनी को ये क्या हो गया
तुम को भी इस तरह मुस्कुराना ना था
चाँद जाने कहाँ खो गया
प्यार कितना जवान, रात कितनी हसीं
आज चलते हुए थम गई है ज़मीन
प्यार कितना जवान, रात कितनी हसीं
आज चलते हुए थम गई है ज़मीन
थम गई है ज़मीन
आंख तारे झपकने लगे
आंख तारे झपकने लगे
ऐसी उलफ़त का जादू जगाना ना था
चाँद जाने कहाँ खो गया
चाँद जाने कहाँ खो गया
तुम को चेहरे से पर्दा हटाना ना था
चाँद जाने कहाँ खो गया
प्यार में बेखबर, हम कहाँ आ गए
मेरी आँखों में सपने से क्यों छा गए
प्यार में बेखबर, हम कहाँ आ गए
मेरी आँखों में सपने से क्यों छा गए
क्यों छा गए
दो दिलों की है मंजिल यहाँ
दो दिलों की है मंजिल यहाँ
तुम ना आते तो हम को भी आना ना था
चांदनी को ये क्या हो गया
चांदनी को ये क्या हो गया
तुम को भी इस तरह मुस्कुराना ना था
चाँद जाने कहाँ खो गया
चाँद जाने कहाँ खो गया
...............................................................................
Chand jaane kahan kho gaya-Main chup rahoongi 1962
Artists: Sunil Dutt, Meena Kumari
0 comments:
Post a Comment