यार बादशाह यार दिलरुबा-सी आइ डी ९०९ १९६७
थोड़ी सी संगीतमय कसरत हो रही है इस गाने के पहले। खेलकूद की भाषा
में इसे वार्म अप होना कहते हैं। इतनी ज्यादा उछल कूद है कि दर्शक भी
वार्म अप हो जाता है। गीत का आनंद उठायें जो है फिल्म सी आइ डी ९०९
से। इस कैलोरी जलाने की कसरत के बाद हेलन आ जाती हैं और धुन की
गति भी बदल जाती है। उनके पदार्पण का अंदाज़ ऐसा है मानो कोई आदमी
आहिस्ता से कह रहा हो-अबे हट बंदरों उछलना कूदना बंद करो और भागो
इधर से। ये गीत मुझे सदा से आकर्षित करता रहा है । हेलन हर गीत में
अभिनय की एक किताब लिख डालती हैं । इधर भी उनके चेहरे के उतार चढाव
पढने में ऐसा लगता है कोई फिल्म इंटरवल तक देख ली हो। इस गाने से जुड़ा
हुआ किस्सा है एक -गाने की रेकॉर्डिंग के वक़्त नय्यर के लड़के की दुर्घटना का
समाचार मिला था, फिर भी उन्होंने रेकॉर्डिंग जारी रखी।
गीत के बोल:
यार बादशाह यार दिलरुबा
हो ओ यार बादशाह यार दिलरुबा
कातिल आँखों वाले
ओ दिलवर मतवाले
दिल है तेरे हवाले
यार बादशाह यार दिलरुबा
कातिल आँखों वाले
ओ दिलवर मतवाले
दिल है तेरे हवाले
यार बादशाह यार दिलरुबा
हो ओ यार बादशाह यार दिलरुबा
रातों की तन्हाई मेरी जान ना ले ले
तेरी लापरवाही मेरे प्यार से खेले
हो, नगमे हैं रूमानी, मौसम है नूरानी
मैं तेरी दीवानी
यार बादशाह यार दिलरुबा
कातिल आँखों वाले
ओ दिलवर मतवाले
दिल है तेरे हवाले
यार बादशाह यार दिलरुबा
हो, यार बादशाह यार दिलरुबा
मस्ताने अलबेले मेरी बात समझ ले
दिल की धड़कन सुनकर जज्बात समझ ले
हो, क्यूँ तडपाये आ जा, दिल घबराये आ जा
चैन ना आये आ जा
यार बादशाह यार दिलरुबा
कातिल आँखों वाले
ओ दिलवर मतवाले
दिल है तेरे हवाले
यार बादशाह यार दिलरुबा
हो, यार बादशाह यार दिलरुबा
............................
Yaar badshah yaar dilruba-CID 909 1967
0 comments:
Post a Comment