Jan 30, 2010

हेड या टेल -दीवाना मस्ताना १९९७

कहते हैं ब्लॉग जगत में-बिन टिप्पणी सब सून। सही भी है। जहाँ ज्यादा
चटके लगे हों, वो जगह ज्यादा प्रसिद्ध मानी जाती है। किसी ने सुझाव
दिया कि ब्लॉग पर गुड चिपकाओ तब मक्खियाँ आएँगी। उस सुझाव पर
अमल करते हुए हमने भी ब्लॉग की पोषाक बदल डाली। अभी तक किसी
भी प्रतिक्रिया के प्राप्त ना होने कि अवस्था में हम ये मान लेते हैं कि पचास
फ़ीसदी को पोषक पसंद आई, पचास को नहीं। मतलब ये कि सिक्का खड़ा
है अभी तक।

हेड या टेल पर भी एक गाना है हिंदी फिल्म में। वो है दीवाना मस्ताना
में, जो एक कॉमेडी फिल्म है अनिल कपूर और गोविंदा की। जूही चावला
ने फिल्म में नायिका की भूमिका निभाई है। फिल्म का सार एक लाइन में-
"एक अनार दो बीमार " का मिश्रण "everything is fair in love and war"
के साथ। दिमाग के तार झनझना देता है ये गीत। नए गायकों में से एक जो
बुलंद आवाज़ के स्वामी हैं-विनोद राठोड वो इस गाने को गाना शुरू
करते हैं। प्रस्तुत गीत के संगीतकार हैं-लक्षीकान्त प्यारेलाल। दुसरे
गायक हैं उदित नारायण। अनिल कपूर शायद मिस्टर इंडिया ब्रांड टोपी
से मुक्त नहीं हो पाएंगे। उनके अलावा ऐसी टोपी सिर्फ राज कपूर के सर
पे जंचा करती थी। जी नहीं हम चार्ली चैप्लिन की बात नहीं कर रहे हैं
क्यूंकि ये हिंदी फिल्मों वाला ब्लॉग है। चार्ली एक बहुत महान कलाकार
थे और उनके सर की टोपी का मुकाबला करने वाले संपूर्ण विश्व के सिनेमा
में इक्का दुक्का हुए हैं जिनमे हमारे देश का कोई भी नहीं है। इसपर चर्चा
फिर कभी, फिलहाल इस गीत को सुनिए।





गीत के बोल:

ला रा ला, इश्क हज़ारों करते हैं पर
आशिक सब का नाम नहीं
ये सब के बस का काम नहीं

हेड या टेल, हेड या टेल
प्यार मोहब्बत दिल का खेल
हेड या टेल हेड या टेल
प्यार मोहब्बत दिल का खेल
इस खेल में कोई है पास
इस खेल में कोई है पास
कोई है पास तो कोई है फ़ैल
हेड या टेल हेड या टेल
प्यार मोहब्बत दिल का खेल
हेड या टेल हेड या टेल
प्यार मोहब्बत दिल का खेल
इस खेल में कोई है पास
इस खेल में कोई है पास
कोई है पास तो कोई है फ़ैल
हेड या टेल हेड या टेल
प्यार मोहब्बत दिल का खेल

दो दिलों के बीच में जो आएगा, आएगा
मुफ्त में बेमौत मारा जाएगा
दो दिलों के बीच में जो आएगा, आएगा
मुफ्त में बेमौत मारा जाएगा
देखता ही राह जाएगा विल्लेन
देखता ही राह जाएगा विल्लेन
हीरो हिरोइन को ले जाएगा
हो आज हो या कल
होगा दो दिलों का मेल
होगा दो दिलों का मेल

हेड या टेल हेड या टेल
प्यार मोहब्बत दिल का खेल
हेड या टेल, हेड या टेल
प्यार मोहब्बत दिल का खेल
इस खेल में कोई है पास
इस खेल में कोई है पास
कोई है पास तो कोई है फ़ैल
हेड या टेल हेड या टेल
प्यार मोहब्बत दिल का खेल

बड़े बड़े हार गए इस खेल में
इस खेल में
थोड़े पागलखाने गए थोड़े जेल में
थोड़े जेल में
अरे बड़े बड़े हार गए इस खेल में
थोड़े पागलखाने गए थोड़े जेल में
दरिया में डूब गया था महिवाल
दरिया में डूब गया था महिवाल
रांझे का हो गया था मजनू सा हाल
रोमियो का हो गया था हार्ट फ़ैल
हो गया था हार्ट फ़ैल

हेड या टेल हेड या टेल
प्यार मोहब्बत दिल का खेल
इस खेल में कोई है पास
इस खेल में कोई है पास
कोई है पास तो कोई है फ़ैल
हेड या टेल हेड या टेल
प्यार मोहब्बत दिल का खेल
हेड या टेल हेड टेल

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP