मन गाये वो तराना-चालाक १९७३
का जो नया गीत रेडियो पर सुनाई दिया वो था सन १९७३ की फिल्म
चालाक से-मन गाये वो तराना। प्रस्तुत गीत में सुमन कल्यानपुर की
आवाज़ थोड़ी अलग सी है इसलिए पहले पहल कई लोग पहचान नहीं
पाए। थोडा बहुत प्रेम पुजारी के लता मंगेशकर के गाये गीत 'रंगीला रे'
की शुरुआत से मिलती जुलती शुरुआत के बाद ये गीत बिलकुल अलग
दुनिया में चला जाता है। अनजान से और अजनबी चेहरों से भरी ये फिल्म
अधिकांश लोगों को देखने को नहीं मिली। इस फिल्म के नायक किरण कुमार
को उस ज़माने में पक्के फिल्म प्रेमी चरित्र अभिनेता जीवन के सुपुत्र के रूप
में जानते थे। बतौर नायक किरण कुमार झंडे क्या डंडे भी नहीं गाड़ पाए। जो
अभिनेत्री इस गीत को परदे पर गा रही हैं उनका नाम है अलका। ये कुछ फिल्मों
में आयीं और गायब हो गयीं। इस गीत की पंक्तियाँ सबसे पहले मैंने एक छात्र
की कॉपी में लिखी देखी थीं। लिखा हुआ था-Man gaaye wo tarana .
जिसको पढ़ कर मैंने मूर्खतावश पूछा था-Woman gaaye kaun sa tarana ?
गीत के बोल:
मन गाये
मन गाये वो तराना
जिसे सुन के आ जाना
मन गाये वो तराना
जिसे सुन के आ जाना
साथी आना, मुझे दिल से लगाना
देखो झूमे ये ज़माना
ज़रा तुम भी चले आना
मन गाये
महफ़िल रंग भरी
रात भी उमंग भरी
तेरे लिए सोलह सिंगार किये मैंने
ओ, महफ़िल रंग भरी
रात भी उमंग भरी
तेरे लिए सोलह सिंगर किये मैंने
अभी आना मुझे यूँ ना भुलाना
कहता है दिल दीवाना
ज़रा तुम भी चले आना
मन गाये ए ए ए ए
आ आ आ आ आ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
तुम को प्यार करूं
जान भी निसार करूं
आजा मेरे मीत मैं राह देखती हूँ
हो, ओ ओ ओ ओ तुम को प्यार करूं
जान भी निसार करूं
आ जा मेरे मीत मैं राह देखती हूँ
अजी आना
चाहे कुछ भी ना लाना
मेरे दिल को ना दुखाना
ज़रा तुम भी चले आना
मन गाये
दिल की बात रहे
प्यार की लाज रहे
कोई भी हो मंजिल छोड़ के आ जाना
हो,ओ ओ ओ ओ दिल की बात रहे
प्यार की लाज रहे
कोई भी हो मंजिल छोड़ के आ जाना
जल्दी आना वादा भूल ना जाना
देखो वादा तुम निभाना
ज़रा तुम भी चले आना
मन गाये वो तराना
जिसे सुन के आ जाना
साथी आना, मुझे दिल से लगाना
देखो झूमे ये ज़माना
ज़रा तुम भी चले आना
मन गाये
...................................................................................
Man gaaye wo tarana-Challak 197
Artist: Alka
0 comments:
Post a Comment