Jan 17, 2010

जो हमने दास्तां अपनी सुनाई-वो कौन थी १९६४

रहस्य रोमांच वाली फिल्म 'वो कौन थी' में कई मधुर गीत हैं ।
राज खोसला द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मनोज कुमार के साथ
साधना मुख्य भूमिकाओं में हैं। भूतिया चरित्र के इर्द गिर्द घूमती
ये फिल्म सन १९६४ में आई थी । ये एक दर्द भरा गीत है जिसे
गाया है लता मंगेशकर ने। धुन मदन मोहन की है।


गीत के बोल:

जो हमने दास्ताँ अपनी सुनाई
आप क्यूँ रोये
जो हमने दास्ताँ अपनी सुनाई
आप क्यूँ रोये
तबाही तो हमारे दिल पे आई
आप क्यूँ रोये

हमारा दर्द-ओ-गम है यह इसे क्यूँ
आप सहते हैं
ये क्यूँ आसूं हमारे आपकी
आँखों से बहते हैं
ग़मों की आग हमने खुद लगायी
आप क्यूँ रोये

जो हमने दास्ताँ अपनी सुनाई
आप क्यूँ रोये

बहुत रोये मगर अब आपकी
खातिर ना रोयेंगे
ना अपना चैन खोकर आपका
हम चैन खोएंगे
क़यामत आपके अश्कों ने ढाई
आप क्यूँ रोये

जो हमने दास्ताँ अपनी सुनाई
आप क्यूँ रोये

ना यह आंसूं रुके तो देखिये फिर
हम भी रो देंगे
हम अपने आंसुओं में चाँद तारों
को डुबो देंगे
फ़ना हो जायेगी सारी खुदाई
आप क्यूँ रोये

जो हमने दास्ताँ अपनी सुनाई
आप क्यूँ रोये
तबाही तो हमारे दिल पे आई
आप क्यूँ रोये

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP