Jan 13, 2010

एक तू ना मिला- हिमालय की गोद में

जैसा कि हम जिक्र करते आये हैं कुछ अभिनेत्रियाँ बही भाग्यशाली
रही इस मामले में की उनको लता मंगेशकर के गाये कुछ कुछ बेहद
कर्णप्रिय गीत परदे पर होंठ हिलाने के लिए मिले । ये भी एक ऐसा ही
गीत है फिल्म 'हिमालय की गोद में' से जिसकी रचना की है इन्दीवर ने
और धुन बनाई है कल्याणजी आनंदजी ने। यह गीत राग चारुकेशी पर
आधारित है । कल्याणजी आनंदजी के द्वारा तैयार किये लता के गीत
अलग से पहचाने जा सकते हैं। एक गीत सुनिए-मेरा परदेसी ना आया
जो फिल्म मेरे हमसफ़र से है। उसके बाद प्रस्तुत गीत को फिर से सुनिए ।
आपको उनके संगीत के विशेष पहलू समझ में आने लगेंगे। इस पर चर्चा
फिर कभी।



गीत के बोल:

एक तू ना मिला
एक तू ना मिला
एक तू ना मिला
सारी दुनिया मिले भी तो क्या है
एक तू ना मिला
मेरा दिल ना खिला
मेरा दिल ना खिला
सारी बगिया खिले भी तो क्या है
एक तू ना मिला

धरती हूँ मैं और तू है गगन
होगा कहाँ तेरा मेरा मिलन
धरती हूँ मैं और तू है गगन
होगा कहाँ तेरा मेरा मिलन
लाख पहरे यहाँ
लाख पहरे यहाँ
प्यार दिल में पाले भी तो क्या है

एक तू ना मिला

तकदीर की मैं कोई भूल हूँ
डाली से बिछड़ा हुआ कोई फूल हूँ
तकदीर की मैं कोई भूल हूँ
डाली से बिछड़ा हुआ कोई फूल हूँ
साथ तेरा नहीं
साथ तेरा नहीं
संग दुनिया चले भी तो क्या है

एक तू ना मिला

तुझसे लिपट के रो लेते हम
आंसू नहीं थे ये मोती से कम
तुझसे लिपट के रो लेते हम
आंसू नहीं थे ये मोती से कम
तेरा दामन नहीं
तेरा दामन नहीं
ये आंसू ढले भी तो क्या है

एक तू ना मिला
एक तू ना मिला
सारी दुनिया मिले भी तो क्या है
एक तू ना मिला
तू ना मिला
तू ना मिला
.........................................................................
Ek too na mila-Himalay ki god mein 1965

Artist: Mala Sinha

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP