प्यार तो होना ही था(शीर्षक गीत)- प्यार तो होना ही था १९८८
हैं कि मजमून क्या है। रेमो फर्नांडेज़ और जसपिंदर नरूला का गाया
ये गीत युवाओं ने बहुत पसंद किया। ये गीत आने वाले 'चीख चीख
के गाने वाले' युग का आगाज़ था। अब इतनी बुलंद आवाज़ में गीत गाया
जायेगा तो मानना ही पड़ेगा कि "प्यार तो होना ही था "।
ये फिल्म का शीर्षक गीत है, इसके अलावा फिल्म का नाम एक और गीत
में आता है जिसको जनता शीर्षक गीत मानती है। वो गीत कुमार सानू का
गाया हुआ है।
गीत के बोल:
तू रूप तू रूप, प् रप टिप ता रप ता रा
रा रा री रा रा रा, रा रा री रा रा
रा रा रा, ..........हे हे हे
प्यार तो होना ही था
प्यार तो होना ही था
प्यार तो होना ही था
प्यार तो होना ही था
प्यार तो होना ही था
प्यार तो होना ही था
प्यार तो होना ही था
प्यार तो होना ही था
आँखों के रस्ते दिल में समाना
दिल में समा के नींदें उडाना
बड़ा संभाला था मैंने इसे
दिल तो खोना ही था
रा रा रा रा रा री रा
प्यार तो होना ही था
प्यार तो होना ही था
प्यार तो होना ही था
प्यार तो होना ही था
हो हो हो हो हो
इस ज़िन्दगी के मीठे सफ़र में
पलकों के नीचे ख्वाबों के घर में
किसी हसीना कि जुल्फों तले तुमको सोना ही था
रा रा रा रा रा री रा
प्यार तो होना ही था
प्यार तो होना ही था
होना ही था
प्यार तो होना ही था
प्यार तो होना ही था
होना ही था
प्यार तो होना ही था
होना ही था
ता रा री रा रा रा, रा रा री रा रा
रा रा , रा री रा रा रा हो हे हे हे
प्याज तो खाना ही था
प्यार तो होना ही था
होना ही था
.......................................
Pyar to hona hi tha(titlesong)-Pyar to hona hi tha 1988
0 comments:
Post a Comment