Oct 19, 2010

हम तेरे बिन जी ना सकेंगे- ठाकुर जरनैल सिंह 1966

१९६६ की एक फिल्म है ठाकुर जरनैल सिंह। फिल्म केवल इस गीत
के लिए याद की जाती है जो आशा भोंसले का गाया हुआ है।

ठाकुर जेर्नैल सिंह फिल्म का निर्देशन मोहम्मेद हुसैन ने किया
था। इस फिल्म में शेख मुख़्तार और हेलन प्रमुख कलाकार हैं।
शेख मुख़्तार अच्छे डील डौल वाले कलाकार थे। उनके साथ
उनके जैसे ही डील डौल वाले और दो कलाकार हैं इस फिल्म में-
दारा सिंह और जयंत(अमजद खान के पिता)।

ये गीत हेलन और दारा सिंह पर फिल्माया गया है. हेलन इस गीत
में काफी आकर्षक दिखाई देती हैं। गीत की धुन तैयार की है प्रतिभाशाली
संगीतकार गणेश ने जो संगीतकार प्यारेलाल के छोटे भाई हैं। गणेश के
संगीतबद्ध कुछ गीत हम ब्लॉग पर शामिल कर चुके हैं।

ताल वाद्य की थाप के साथ ताली का बहुत सुन्दर उपयोग हुआ है
इस गीत में जो सुनने वाले को आकर्षित करता है।



गीत के बोल:

हा हा हा हा आ आ आ आ आ
हम तेरे बिन जी ना सकेंगे सनम
हम तेरे बिन जी ना सकेंगे सनम

दिल की ये आवाज़ है
दिल की ये आवाज़ है

हम तेरे बिन जी ना सकेंगे सनम
हम तेरे बिन जी ना सकेंगे सनम

सारी दुनिया में
सारी दुनिया में ऐसा शबाब नहीं है
ये हकीकत है तेरा जवाब नहीं है
किसी और में कहाँ ये अदा
किसी और में कहाँ ये अदा
तेरे जैसा नहीं है कोई दूसरा

हम तेरे बिन जी ना सकेंगे सनम
हम तेरे बिन जी ना सकेंगे सनम


कोई भी तुझसे
कोई भी तुझसे बढ़के अज़ीज़ नहीं है
दिल के आगे जहाँ कोई चीज़ नहीं है

तुझे क्या खबर तेरे प्यार से
तुझे क्या खबर तेरे प्यार से
ज़िन्दगी को मिला है बड़ा आसरा

हम तेरे बिन जी ना सकेंगे सनम
हम तेरे बिन जी ना सकेंगे सनम

पहले ही दिन से
पहले ही दिन से हम दिल में ठान चुके है
तेरे बनके तुझे अपना मान चुके हैं
तेरे सामने करें क्या बयां
तेरे सामने करें क्या बयां
उम्र भर साथ रहने का ये फैसला

हम तेरे बिन जी ना सकेंगे सनम
हम तेरे बिन जी ना सकेंगे सनम

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP