Oct 19, 2010

समझौता ग़मों से कर लो-समझौता १९७३

एक आशावादी गीत। ये मुझे बहुत पसंद है। योगिता बाली पर
फिल्माया गया ये गीत गाया है लता मंगेशकर ने। समझौता
फिल्म एक हिट फिल्म है और इसके गाने भी बहुत लोकप्रिय हुए थे।
किशोर वाला वर्ज़न ज्यादा सुनाई देता है इस लिहाज़ से इसको कम
सुना हुआ गीत कहा जा सकता है। गीत के बोल इन्दीवर के लिखे
हुए हैं और संगीत तैयार किया है कल्याणजी आनंदजी ने। विडियो
में जो पुरुष कलाकार दिखाई दे रहे हैं उनका नाम है अनिल धवन
जो ७० के दशक के पूर्वार्ध में बहुत दिखाई दिए फिल्मों में।




गीत के बोल:

समझौता ग़मों से कर लो
समझौता ग़मों से कर लो

ज़िन्दगी में गम भी मिलते हैं
हो ओ ओ ओ ओ

पतझड़ आते ही रहते हैं
पतझड़ आते ही रहते हैं
के मधुबन फिर भी खिलते हैं
हो ओ ओ ओ ओ

समझौता ग़मों से कर लो
समझौता ग़मों से कर लो

रेत के नीचे जल की धारा
रेत के नीचे जल की धारा
हर सागर का यहाँ किनारा
रातों के आंचल में
छुपा है सूरज प्यारा, हो ओ
रातों के आंचल में
छुपा है सूरज प्यारा
हो ओ ओ ओ ओ

समझौता ग़मों से कर लो
समझौता ग़मों से कर लो

ज़िन्दगी में गम भी मिलते हैं
हो ओ ओ ओ ओ

समझौता ग़मों से कर लो
समझौता ग़मों से कर लो

इसका जो अंतरा विडियो में उपलब्ध नहीं है वो इस प्रकार से है

दे दो मुझको जिम्मेदारी
दे दो मुझको जिम्मेदारी
मैं बन जाऊं नज़र तुम्हारी
तुम मेरी आँखों से
देखो दुनिया सारी, हो ओ ओ
तुम मेरी आँखों से
देखो दुनिया सारी

हो ओ ओ ओ ओ

समझौता ग़मों से कर लो
समझौता ग़मों से कर लो

ज़िन्दगी में गम भी मिलते हैं
हो ओ ओ ओ

पतझड़ आते ही रहते हैं
पतझड़ आते ही रहते हैं
के मधुबन फिर भी खिलते हैं
हो

समझौता ग़मों से कर लो
समझौता ग़मों से कर लो

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP