Nov 9, 2010

मेरी जान मेरी जान प्यार किसी से-यहूदी १९५८

अगला गीत शब्द विशेष के लिए पसंद किया जाता है।
इसमें "वई वई" का खूब इस्तेमाल हुआ है। इसमें १९५८ की
मीना कुमारी मौजूद हैं। पिछले गीत से बिलकुल अलग मूड
है इसका। इसमें वो तबियत से नाच रही हैं। एक अच्छा कोरस
गीत है लता मंगेशकर की आवाज़ में जिसकी धुन बनाई है
शंकर जयकिशन ने। बिमल रॉय के जितनी भी फ़िल्में हैं उनमे
संगीत उत्तम गुणवत्ता वाला है। फिल्म में कुछ बड़े बड़े नाम
वाले सितारे मौजूद है जैसे-सोहराब मोदी, निगार सुल्ताना और
दिलीप कुमार । इसके गीतकार हैं कविवर शैलेन्द्र।

आजकल की नयी अभिनेत्रियों, नृत्य निर्देशकों और नोर्थ कोरेया
साउथ कोरेया ग्राफेर्स को ऐसे गीत ज़रूर देखना चाहिए जिससे
उन्हें मालूम हो चेहरे पर भाव गीत के हिसाब से कैसे और क्यूँ
लाये जाएँ ।



गीत के बोल:

मेरी जान मेरी जान
प्यरा किसी से हो ही गया है
हम क्या करें

मेरी जान मेरी जान
प्यरा किसी से हो ही गया है
हम क्या करें

हम क्या करें और कोई क्या करे
दिल जो दिया है
हम क्या करें

मेरी जान मेरी जान

भूली थी मैं हाय
क्या थी खबर
लूटेगी यूँ मुझे उनकी नज़र
भूली थी मैं हाय
क्या थी खबर
लूटेगी यूँ मुझे उनकी नज़र
ना होते मुकाबिल ना दिल हारते हम
ये अपनी खता है गिला क्या करें

मेरी जान मेरी जान
प्यरा किसी से हो ही गया है
हम क्या करें

वई वई वई वई वई

मेरी जान मेरी जान
प्यरा किसी से हो ही गया है
हम क्या करें

जिनकी निगाहों ने घायल किया
लेंगे उन्ही से दिल की दावा
जिनकी निगाहों ने घायल किया
लेंगे उन्ही से दिल की दवा
ना हम मुस्कुराते ना वो पास आते
उसी की मिली है सजा क्या करें

मेरी जान मेरी जान
प्यरा किसी से हो ही गया है
हम क्या करें

वई वई वई वई

मेरी जान मेरी जान
प्यरा किसी से हो ही गया है
हम क्या करें
....................................................
Artist: Meena Kumari

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP