मेरा दिल एक खाली कमरा- ये रास्ते हैं प्यार के २००१
चीज़ है। जी हाँ, नंबर के पीछे दुनिया भाग रही है। कोई लॉटरी के नंबर के
पीछे तो कोई परीक्षा के नंबर के लिए भाग रहा है। कोई रेलवे आरक्षण के
नंबर के लिए, तो कोई नोटों के नंबर के लिए। पडोसी का किरायेदार छात्र
किसी लड़की के मोबाइल नंबर के पीछे भाग रहा है। कोई बच्चे के एडमिशन
फ़ार्म के लिए लाइन में नंबर लगा रहा है। सत्तासीन पार्टियों का नंबर गेम
हम देख ही रहे हैं सालों से। खेलों में भी रेटिंग सिस्टम चालू हो गया है।
चलिए गीत की बात भी कर लें। पिछली एक पोस्ट में हमने बात की थी दिल
की storage capacity के बारे में। इस गीत में दिल एक खाली कमरा है।
ये 10 x 10 का भी हो सकता है और 50 x 50 का भी(हिंदी फिल्मों के मकान
क्रिकेट के स्टेडियम के बराबर जो होते हैं)। नायक का नाम है अजय देवगन
और नायिका का नाम है माधुरी दीक्षित। इससे ज्यादा दिमाग लगाने की
ज़रुरत नहीं है। फिल्म का नाम जितना लम्बा है उतनी लम्बी ये चली नहीं।
प्रस्तुत गीत अलबत्ता सुनाई देता रहा कुछ सालों तक। संगीत है नदीम-श्रवण
जोड़ी के श्रवण पुत्रों संजीव-दर्शन का । कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल
की सेवाएँ ली गई हैं गीत गाने के लिए।
गीत के बोल:
मेरा दिल एक खाली कमरा, कमरे में कोई रहने लगा
मेरा दिल एक खाली कमरा, कमरे में कोई रहने लगा
मेरा दिल एक खाली कमरा, कमरे में कोई रहने लगा
ये सारा ज़माना कहने लगा, हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ
ये सारा ज़माना कहने लगा, कमरे में कोई रहने लगा
इस चोर को घर से निकालो, मैंने कहा जोर लगा लो
अरे ये नहीं जायेगा
चला गया तो फिर, वापस नहीं आएगा
मेरा दिल एक खाली कमरा, कमरे में कोई रहने लगा
बचपन की कोई कहानी है, या इसका नाम जवानी है
ये हाल ना जाने कब से है, पहले से था या अब से है
कोई इससे कुछ मत कहना, हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ
कोई इससे कुछ मत कहना, ये मेरी गुज़ारिश सब से है
सुन लो ओ दुनिया वालों, तुम चाहे शोर मचा लो
अरे यह नहीं जायेगा
चला गया तो फिर वापस नहीं आएगा
मेरा दिल एक खाली कमरा, कमरे में कोई रहने लगा
एक दिल बोले ये अपना है, एक दिल बोले नहीं सपना है
सारा दिन दिल धडकता है, फिर सारी रात जगाता है
गुस्सा आता है बहुत मगर, हो ओ ओ ओ ओ ओ
गुस्सा आता है बहुत मगर थोडा सा प्यार भी आता है
कोई बोले दिल दे डालो, कोई बोले जान छुड़ा लो
ये नहीं जाएगा
चला गया तो फिर वापस नहीं आएगा
मेरा दिल एक खाली कमरा, कमरे में कोई रहने लगा
आ आ आ आ आ, आ आ आ
आ आ आ आ आ, ओ ओ ओ, ओ ओ ओ
चोर नहीं है, मोर है ये
ये मोर नहीं, कोई और है ये
चोर नहीं है, मोर है ये
ये मोर नहीं, कोई और है ये
खाली पिंजरा रह जायेगा, ये पंछी तो उड़ जाएगा
ये भूला भटका राही है, हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ
ये भूला भटका राही है, किसी मोड़ से ये मुड जाएगा
चलो मुझसे शर्त लगा लो, कोरे कागज़ पे लिखवालो
अरे यह नहीं जायेगा
चला गया तो फिर
याद बहुत आएगा
मेरा दिल एक खाली कमरा, कमरे में कोई रहने लगा
................................................................................
Mera dil ek khali kamra-Ye raaste hain pyar ke 2001
Artists: Ajay Devgan, Madhuri Dixit
0 comments:
Post a Comment