Dec 9, 2010

डोला रे डोला रे-देवदास २००२

पिछले गीत के शब्द 'डोलते ' से एक और गीत दिमाग में
डोल गया है। उसे याद करके कुछ शब्द यहाँ ढोल रहा हूँ।

संजय लीला भंसाली की देवदास। हमें पहले पी सी बरुआ
की देवदास, बिमल रॉय की देवदास ही मालूम थीं। एक और
आ गई। हमने देख भी ली। १९५५ की देवदास के २ गीत और
१९३५ की देवदास का एक गीत आपको सुनवा चुके हैं इस
ब्लॉग पर।

गीत बॉलीवुड के दो दौरों की सुन्दर अभिनेत्रियों पर फिल्माया
गया है और इनमे से एक अभिनेत्री दूसरी की आंटीजी सरीखी
दिखलाई दे रही है। गायन के मामले में भी कुछ ऐसा ही है।
इसे गाया है कविता कृष्णमूर्ति और श्रेया घोषाल ने। श्रेया
का शायद ये तीसरा या चौथा हिंदी फ़िल्मी गीत है। गीत में
एक पुरुष आवाज़ भी है और गायक का नाम है-के. के.।

फिल्म ने एक शब्द को खूब प्रसिद्ध किया-"इश"। ये शब्द
हालाँकि एक दूसरे गीत में है, लेकिन इसका जिक्र करना
ज़रूरी था। नहीं करेंगे तो भैया इस पोस्ट की लम्बाई कैसे
बढेगी। वैसे लम्बी पोस्ट पढता कौन है आजकल इसीलिए
छोटी पोस्ट बनाते हैं।

दूसरे कुछ दिन से बादाम पिस्ता अखरोट खाने को नहीं मिल
रहे हैं इसलिए दिमाग ज्यादा चल नहीं रहा है और सर्दी भी आ
गई है जिससे दिमाग सिकुड़ने लगा है। इतना विवरण ठीक है
या और छापूं ?




गीत के बोल:

अभी याद नहीं आ रहे हैं
शायद कल परसों तक याद आ जाएँ...
__________________________
याद आ गए ये लीजिये.........11 Dec 2010

हे डोला रे डोला रे डोला हे डोला रे
ओ माही
हे डोला रे डोला रे डोला रे डोला हाय डोला दिल डोला
मन डोला रे डोला
हे डोला रे डोला रे डोला रे डोला हाय डोला दिल डोला
मन डोला रे डोला
लग जाने दो नजरिया गिर जाने दो बिजुरिया
लग जाने दो नजरिया गिर जाने दो बिजुरिया
बांध के मैं घुंघरू
पहन के मैं पायल
ओ बांध के मैं घुंघरू
पहन के मैं पायल
ओ झूम के नाचूंगी घूम के नाचूंगी

ओ डोला रे डोला रे डोला रे डोला हाय डोला दिल डोला मन
डोला रे डोला
ओ डोला रे डोला रे डोला रे डोला हाय डोला दिल डोला मन
डोला रे डोला

देखो जी देखो देखो कैसी यह जानकर है
इनकी आँखों में देखो पिया जी का प्यार है
इनकी आवाज़ में हो ये कैसे खनकार है
पिया की यादों में ये जिया बेक़रार है
माथे की बिंदिया में वो है
पलकों के निंदिया में वो है
तेरे तो तन मन में है
तेरे भी धड़कन में वो है
चूड़ी की छन छन में वो है
कंगन की खन खन में वो है
चूड़ी की छन छन में वो है
कंगन की खन खन में वो है
बांध के मैं घुंघरू हाँ पहन के मैं पायल
झूम के नाचूंगी घूम के नाचूंगी

डोला रे डोला रे डोला रे डोला हाय डोला दिल डोला मन
डोला रे डोला
डोला रे डोला रे डोला रे डोला हाय डोला दिल डोला मन
डोला रे डोला

तुमने मुझको दुनिया दे दी
मुझको अपनी खुशिया दे दी
उनसे कभी ना होना दूर
हाँ मांग में भर लेना सिन्दूर
उनकी बाहों का तुम हो फूल
मैं हूँ क़दमों की बस धूल
बांध के मैं घुंघरू पहन के मैं पायल
बांध के मैं घुंघरू पहन के मैं पायल
झूम के नाचूंगी घूम के नाचूंगी

डोला रे डोला रे डोला रे डोला हाय डोला दिल डोला मन
डोला रे डोला
डोला रे डोला रे डोला रे डोला हाय डोला दिल डोला मन
डोला रे डोला
........................................................................................
Dola re dola re dola-Devdas 2002

Artists-Madhuri Dixit, Aishwarya Rai

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP