Dec 7, 2010

नीले नीले अम्बर पर २ -कलाकार १९८३

आपने इस गीत का किशोर वाला तर्जुमा सुन लिया है। अब सुनिए
साधना सरगम की आवाज़ में यही गीत। गायिका साधना सरगम
कल्याणजी भाई की ही खोज है और बहुत प्रतिभावान हैं।



इसका दक्षिण भारतीय भाई इधर है , जो एस पी बालसुब्रमन्यम की
आवाज़ में है। ये फिल्म सन १९८२ में आई थी और इसमें संगीत
इल्या राजा का है। इल्या राजा दक्षिण में बहुत बड़ा नाम है और
उनके संगीत के सभी कायल हैं। हम भी हैं भाई। याद है ना फिल्म
सदमा-श्रीदेवी वाली जिसके हिंदी बोल गुलज़ार के लिखे हुए हैं।



हिंदी गीत के बोल:

नीले नीले अम्बर पर, चाँद जब आये
प्यार बरसाए, हमको तरसाये
ऐसा कोई साथी हो ऐसा कोई प्रेमी हो
प्यास दिल की बुझा जाए

नीले नीले अम्बर पर, चाँद जब आये
प्यार बरसाए, हमको तरसाये

हो, ऊँचे ऊँचे पर्वत जब चूमते है अम्बर को
प्यासा प्यासा अम्बर जब चूमता है सागर को
ऊँचे ऊँचे पर्वत जब चूमते है अम्बर को
प्यासा प्यासा अम्बर जब चूमता है सागर को

प्यार से कसने को बाहों में बसने को
दिल मेरा ललचाये कोई तो आ जाये
ऐसा कोई साथी हो ऐसा कोई प्रेमी हो
प्यास दिल की बुझा जाए

नीले नीले अम्बर पर, चाँद जब आये
प्यार बरसाए, हमको तरसाये

हो, ठंडे ठंडे झोंके जब बालों को सहलायें
तपती तपती किरणें जब गालों को छू जायें
ठंडे ठंडे झोंके जब बालों को सहलायें
तपती तपती किरणें जब गालों को छू जायें

साँसों की गरमी को हाथों की नरमी को
दिल मेरा तरसाए कोई तो छू जाये
ऐसा कोई साथी हो ऐसा कोई प्रेमी हो
प्यास दिल की बुझा जाए

नीले नीले अम्बर पर, चाँद जब आये
प्यार बरसाए, हमको तरसाये

हे, छम छम करता सावन बूंदों के बाण चलाए
सतरंगी बरसातों में जब तन मन भीगा जाए
छम छम करता सावन बूंदों के बाण चलाए
सतरंगी बरसातों में जब तन मन भीगा जाए

प्यार में नहाने को डूब ही जाने को
दिल मेरा तडपाये ख्वाब जगा जाये
ऐसा कोई साथी हो ऐसा कोई प्रेमी हो
प्यास दिल की बुझा जए

नीले नीले अम्बर पर, चाँद जब आये
प्यार बरसाए, हमको तरसाये
ऐसा कोई साथी हो ऐसा कोई प्रेमी हो
प्यास दिल की बुझा जाए
......................................................
Neele neele ambar par-Kalakaar 1983

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP