Jun 4, 2011

झूमती है नज़र-हातिम ताई १९५६

जयराज और शकीला परदे पर। आशा और रफ़ी का युगल गीत। गीत
अख्तर रोमानी का और संगीत श्रीनाथ त्रिपाठी का। एक सदाबहार
युगल गीत जो निहायत ही रूमानी है, क्यूँ ना हो रोमानी साहब ने जो
लिखा है। आशा और रफ़ी के युगल गीतों में एक अलग सी कशिश महसूस
की मैंने। जहाँ लता और रफ़ी के गीत सादगी की सीमाओं के भीतर होते,
संगीतकार आशा और रफ़ी के गीतों में अभिनव प्रयोग करते और वो
सब करने की कोशिश करते जो लता रफ़ी के युगल गीतों में संभव नहीं
हो पाता। वैसे प्रस्तुत गीत बहुत ही सौम्य किस्म का गीत है, सौम्यता
जो कि एस एन त्रिपाठी के संगीत का वाटरमार्क है। एस एन त्रिपाठी वाकई
बहुत प्रतिभाशाली संगीतकार थे, बस ज्यादा प्रसिद्धि उनकी किस्मत में
नहीं थी सो वे केवल वर्ग विशेष की पसंद बन कर रह गये। बहरहाल
ये गीत उनके सबसे लोकप्रिय गीतों में से एक है और क्यूँ है इसको सुनिए,
खुद जान जाइये।

फिल्म में नायिका शकीला परी की भूमिका में हैं और जयराज हातिम ताई
की। शकीला स्वभावतः कुछ ज्यादा ही प्रसन्न नज़र आ रही हैं इस गीत
में। कहीं कहीं तो ऐसा आभास होता है मानो उन्होंने कोई चुटकुला सुन
लिया हो और उसपर प्रतिक्रिया जाहिर कर रही हों। जयराज ज्यादा उछल
कूद नहीं मचाते थे सो इस गीत में भी वे गंभीर और संतुलित दिखाई दे
रहे हैं।





गीत के बोल:

झूमती है नज़र झूमता है प्यार
झूमती है नज़र झूमता है प्यार
ये नज़र छीन कर ले गई करार
ये नज़र छीन कर ले गई करार
झूमती है नज़र झूमता है प्यार

हम हैं आज़ाद पंछी फिजाओं के
हाथ ना आ सके हम हवाओं के
वादे करते नहीं हम वफाओं के
फिर भी तुम जानो दिल तुम पे हैं निसार
ये नज़र छीन कर ले गई करार

झूमती है नज़र झूमता है प्यार

मैं तेरे हुस्न के गीत गाऊंगा
इश्क की आरजू लब पे लाऊंगा
मैं तुझे धडकनों में बसाऊंगा
एक है दिल जिसमें हैं हसरतें हज़ार
ये नज़र छीन कर ले गई करार

झूमती है नज़र झूमता है प्यार

मेरी हर सांस में तेरा प्यार है
मेरी हर सांस में तेरा प्यार है
तू मेरे बाग़-ए-दिल की बाहर है
तू मेरे बाग़-ए-दिल की बाहर है
तू मेरी ज़िन्दगी का सिंगार है
ओ सनम तू मेरे दिल की है पुकार
ये नज़र छीन कर ले गई करार

झूमती है नज़र झूमता है प्यार

तुम हमें हम तुम्हें देखते राहें

तुम हमें हम तुम्हें देखते राहें
हाल-ए-दिल हो बयां लब ना कुछ कहें
हाल-ए-दिल हो बयां लब ना कुछ कहें
मिल के हम प्यार की मौजों में बाहें
आ ज़रा छेड़ दे दिल से दिल के तार
ये नज़र छीन कर ले गई करार

झूमती है नज़र झूमता है प्यार
.....................................
Jhoomti hai nazar jhoomta hai pyar-Hatim Tai 1956

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP