Jun 5, 2011

साजना मैं सदा तेरे साथ हूँ-जवानी १९८४

लता मंगेशकर ने बहुत सी पीढ़ी की अभिनेत्रियों के लिए गीत गाये
हैं। उनमें से कुछ तो भाग्यशाली हैं कि पदार्पण फिल्म में ही लता के
गीत उनको परदे पर होंठ हिलाने के लिए मिल गये। इस गीत में हालाँकि
आवाज़ अभिनेत्री के लिहाज़ से काफी ज्यादा परिपक्व सुनाई देती है मगर
गीत कि कसावट उस प्रभाव को कम कर देती है। ये गीत ध्वनि प्रभावों की
वजह से मुझे पसंद है। आइये सुनें अभिनेत्री नीलम और अभिनेता करण शाह
पर फिल्माया गया फिल्म जवानी का गीत जो सन १९८४ में रिलीज़ हुई थी।
इस फिल्म के गीत काफी लोकप्रिय हुए थे।

नीलम की उम्र उस समय काफी कम थी और स्कूल के बच्चे वाली ताजगी
उनके चेहरे पर आप देख सकते हैं। एक्टिंग के लिए कम और अपनी लम्बी
गर्दन व केश राशी के लिए पहचानी गयीं नीलम ने बहुत सी फिल्मों में काम
किया मगर वे प्रमुख पंक्ति की अभिनेत्रियों में कभी नहीं शामिल हो पायीं।

इस गीत में उनके चेहरे के भाव नई अभिनेत्री के हिसाब से कहीं बेहतर
हैं और उनकी एक खूबी है-निश्छल मुस्कान जिसके सहारे उन्होंने
काफी लम्बा सफ़र तय कर लिया बोलीवुड में। सरल से बोलों वाले
गीत को लिखा है गुलशन बावरा ने और धुन बनाई है आर डी बर्मन ने।




गीत के बोल:

साजना मैं सदा तेरे साथ हूँ
ये जहाँ हो या वो जहाँ
साजना मैं सदा तेरे साथ हूँ
ये जहाँ हो या वो जहाँ
साजना

आ जा चलें वहां
पहरें ना हो जहाँ
ना हो दुश्मन कोई
आ जा चलें वहां
पहरें ना हो जहाँ
ना हो दुश्मन कोई
ऐसे जहाँ में ही
जा के बसायेंगे
छोटा सा एक आशियाँ

साजना मैं सदा तेरे साथ हूँ
ये जहाँ हो या वो जहाँ
साजना

मेरी निगाहों में
तू ही रहे सदा
मैंने बस ये चाह
मेरी निगाहों में
तू ही रहे सदा
मैंने बस ये चाह
तेरी लगन मुझे
मेरी लगन तुझे
ये लगन यूँ रहे जवान

साजना मैं सदा तेरे साथ हूँ
ये जहाँ हो या वो जहाँ
साजना

तेरे बिना मेरी
मेरे बिना तेरी
ज़िन्दगी है अधूरी
तेरे बिना मेरी
मेरे बिना तेरी
ज़िन्दगी है अधूरी
बाहें हों बाहों में
प्यार की राहों में
चलता चले ये कारवां


साजना मैं सदा तेरे साथ हूँ
ये जहाँ हो या वो जहाँ
साजना मैं सदा तेरे साथ हूँ
ये जहाँ हो या वो जहाँ
साजना
.............................
Saajna main sada tere sath hoon-Jawani 1984

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP