Jul 20, 2011

मोरे सैयां जी उतरेंगे पार हो-उड़न खटोला १९५५

क्या दिन थे साहब वे भी. सन १९५५ में भी कई नायब गीत बने.
एक फिल्म आई जिसके सभी गाने बड़े चाव से सुने गए. फिल्म में
निम्मी और दिलीप कुमार की जोड़ी है. फिल्म में संगीत नौशाद का
है. नाम है फिल्म का-उड़न खटोला. इस फिल्म का नाव वाला गीत
सुनाते हैं आपको. इसके 'हैया हो हैया रे हैया हैया हो' ने वो गूँज की
जो सभी जगह सुनाई पढ़ी. कितने आदर के साथ सैयां का नाम लिया
जा रहा है-'मोरे सैयां जी' ! नाव चालिका हैं निम्मी और सवार हैं
दिलीप कुमार.

फिल्म में ढेर सारे गीत हैं और सभी तकरीबन सुने जाते हैं पुराने संगीत
प्रेमियों द्वारा. गीत में अँगरेज़ सी और अभिनेत्री मुमताज़ की दूर की रिश्तेदार
सी दिखने वाली बाला का नाम है-सूर्य कुमारी.

गीत में गौर करने लायक बात जो है-अंगूठी किस ऊँगली में पहनाई जा रही
है ?




गीत के बोल:

मोरे सैयां जी उतरेंगे पार हो
नदिया धीरे बहो

हैय्या हो, हैय्या रे हैय्या, हैय्या हो
हैय्या रे हैय्या
हैय्या हो, हैय्या रे हैय्या, हैय्या हो

मोरे सैंया जी
ओ मोरे सैंया जी उतरेंगे पार हो
नदिया धीरे बहो
ओ मोरे सैंया जी
ओ मोरे सैंया जी उतरेंगे पार हो
नदिया धीरे बहो

धीरे बहो धीरे धीरे, धीरे बहो नदिया
हैय्या हो, हैय्या रे हैय्या, हैय्या हो

चंचल धारा बहता पानी, बहता पानी
हैय्या हो, हैय्या रे हैय्या, हैय्या हो
जल थल नदिया हो, जल थल नदिया
हैय्या हो, हैय्या रे हैय्या
नाव पुरानी सर पे ठाड़ा मँझधार हो
हैय्या रे हैय्या
सर पे ठाड़ा मँझधार हो
नदिया धीरे बहो

मोरे सैंया जी
ओ मोरे सैंया जी उतरेंगे पार हो
नदिया धीरे बहो

धीरे बहो धीरे धीरे, धीरे बहो नदिया
हैय्या हो, हैय्या रे हैय्या, हैय्या हो

हा आ आ आ आ आ आ आ

ताल तलैया दुनिया माने, दुनिया माने
हैय्या हो हैय्या
मन का सागर कोऊ न जाने, कोऊ न जाने
हैय्या हो हैय्या
मैं जानूँ या मोरा यार हो
हैय्या रे हैय्या
मैं जानूँ या मोरा यार हो
नदिया धीरे बहो

मोरे सैंया जी
ओ मोरे सैंया जी उतरेंगे पार हो
नदिया धीरे बहो

धीरे बहो धीरे धीरे, धीरे बहो नदिया
हैय्या हो, हैय्या रे हैय्या, हैय्या हो

चलती नैया रोके आँधी, रोके आँधी
हैय्या हो, हैय्या रे हैय्या, हैय्या हो
चुप चुप देखे, हो चुप चुप देखे
हैय्या हो, हैय्या रे हैय्या
बेबस माँझी छूटे जाये पतवार हो
हैय्या रे हैय्या
छूटे जाये पतवार हो
नदिया धीरे बहो,

धीरे बहो धीरे धीरे, धीरे बहो नदिया
हैय्या हो, हैय्या रे हैय्या, हैय्या हो
हैय्या हो हो
हैय्या हो, हैय्या रे हैय्या, हैय्या हो
हैय्या हो हो
हैय्या हो, हैय्या रे हैय्या, हैय्या हो
हैय्या हो हो
हैय्या रे हैय्या हैय्या रे हैय्या हैय्या
हैय्या हो, हैय्या रे हैय्या
हैय्या हो, हैय्या रे हैय्या
हैय्या हो, हैय्या रे हैय्या
...................................
More saiyan ji utrenge paar-Udan Khatola 1955

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP