भीगा भीगा प्यार का समा-सावन १९५९
गीत फिल्माया गया है भारत भूषण और अमिता पर. आवाजें
हैं शमशाद बेगम और मोहम्मद रफ़ी की. घोड़ा गाडी या तांगा गीत
है ये, इसमें तांगे में नायक नायिका हिलते बिना हिले डुले गीत
गा रहे हैं. नायक अति गदगद है मानो उसे तांगा रेस में स्वर्ण पदक
मिल गया हो और वो अपनी खुशी अपनी प्रेमिका के साथ बांटना
चाहता हो. गीत में शमशाद बेगम की आवाज़ को आप ऊंची पट्टी
पर पहुँचते पायेंगे.
तांगे में कलाकारों को आप बिलकुल भी हिलता डुलता नहीं पाएंगे
क्यूंकि तांगा आधुनिकतम रबर सस्पेंशन सिस्टम युक्त है जो कि सबसे
महंगी कारों में पाया जाता है.
यह अपने समय का एक हिट गीत कहलाता है और सदाबहार गीत
इसे हम लोग कहते हैं. प्रेम धवन के लिखे बोल हैं और हंसराज बहल
का संगीत है.
गीत के बोल:
आ हा हा हा हा हा हा हा हा हा
हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ
हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो
हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ
आ आ आ आ आ
भीगा-भीगा प्यार का समाँ
बता दे तुझे जाना है कहाँ
बलिये, बता दे तुझे जाना है कहाँ
चलूँगी तू ले चले जहाँ
कि तेरे बिना जाना है कहाँ
बलिया ओए तेरे बिना जाना है कहाँ
ओ, भीगा-भीगा प्यार का समाँ
बता दे तुझे जाना है कहाँ
बलिये, बता दे तुझे जाना है कहाँ
सोच समझ ले बड़ी मुश्किल है
प्यार की राहों में
सोच समझ ले बड़ी मुश्किल है
प्यार की राहों में
मुझे डर कैसा मेरी दुनिया है
पिया तेरी बाँहों में
मुझे डर कैसा मेरी दुनिया है
पिया तेरी बाँहों में
तुम संग जोड़ी प्रीत की डोरी
मैं तो हुई तेरी सजना
कि तेरे बिना जाना है कहाँ
बलिया ओए तेरे बिना जाना है कहाँ
मुड़ के न देखें कभी दिल वाले
छोड़ी हुई मंज़िल को
मुड़ के न देखें कभी दिल वाले
छोड़ी हुई मंज़िल को
चल ही दिए तो रुकना कैसा
अब जो हो सो हो
चल ही दिए तो रुकना कैसा
अब जो हो सो हो
तू है मेरी काया मैं हूँ तेरी छाया
जहाँ तू है मैं भी हूँ वहाँ
कि तेरे बिना जाना है कहाँ
बलिया ओए तेरे बिना जाना है कहाँ
भीगा-भीगा प्यार का समाँ
बता दे तुझे जाना है कहाँ
बलिये, बता दे तुझे जाना है कहाँ
चलूँगी तू ले चले जहाँ
कि तेरे बिना जाना है कहाँ
बलिया ओए तेरे बिना जाना है कहाँ
बलिये ला ला ला ला ला ला ला ला
बलिया डा रा डंडार डंडार डंडार डंडार डा
आ हा हा हा हा हा हा हा हा हा
आ हा हा हा हा हा हा हा हा हा
हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो
हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ
....................................
Bheega bheega pyar ka sama-Sawan 1959
Artists: Bharat Bhooshan, Amita
0 comments:
Post a Comment