वर्दी है भगवान फौजी मेरा नाम-फौजी १९७५
सन १९४७ में स्वतंत्रता प्राप्त हुई। इस दौरान जितने भी वीरों और
बहादुरों ने इसकी प्राप्ति में अपना बलिदान और योगदान दिया उन
सभी को नमन। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।
प्रस्तुत गीत है फिल्म फौजी से जो सन १९७५ की फिल्म है। गीत
में दिखाईदेने वाले कलाकारों में जोगिन्दर प्रमुख हैं। जोगिन्दर की
बनाई अधिकतर फिल्मोंमें सोनिक ओमी का संगीत है। गीत गाया
है मन्ना डे और मोहम्मद रफ़ी ने और उनके साथ एक महिला आवाज़
भी है जिसे मैं पहचान नहीं पा रहा हूँ।
गीत के बोल:
वर्दी है भगवान फौजी मेरा नाम
वर्दी है भगवान फौजी मेरा नाम
गोलियाँ खा के गर्दन झुकाता नहीं
कदम को बढ़ा के हटाता नहीं
ओ गोलियाँ खा के गर्दन झुकाता नहीं
कदम को बढ़ा के हटाता नहीं
वर्दी है भगवान फौजी मेरा नाम
वर्दी है भगवान फौजी मेरा नाम
फौजी रब दा है दूजा नाम हे लगे नी वीर वरगा
फौजी रब दा है दूजा नाम हे लगे नी वीर वरगा
वीर वरगा नी मेरे वीर वरगा
फौजी रब दा है दूजा नाम हे लगे नी वीर वरगा
वर्दी है भगवान फौजी मेरा नाम
वर्दी है भगवान फौजी मेरा नाम
शहीदों के खून की खुशबू पुकारे
कोई आबरू-ए-वतन न उजड़े
शहीदों के खून की खुशबू पुकारे
कोई आबरू-ए-वतन न उजड़े
हदों की हिफाज़त हमारा धर्म है
हदों की हिफाज़त हमारा धर्म है
हिमालय से पत्थर न कोई उखाड़े
ना कोई उखाड़े
ये ही है अरमान फौजी मेरा नाम
ये ही है अरमान फौजी मेरा नाम
फौजी रब दा ऐ दूसरा नाम हे लगे नी मेरे वीर जैसा
फौजी रब दा ऐ दूसरा नाम हे लगे नी मेरे वीर जैसा
वीर जैसा नी मेरे वीर जैसा
फौजी रब दा ऐ दूसरा नाम हे लगे नी मेरे वीर जैसा
वर्दी है भगवान फौजी मेरा नाम
वर्दी है भगवान फौजी मेरा नाम
ओ हिंदू सिख ईसाई कोई मुसलमान है
ये बेटे हजारों मगर एक माँ है
हिंदू सिख ईसाई कोई मुसलमान है
ये बेटे हजारों मगर एक माँ है
तिरंगे का आँचल ना उतारे कोई
तिरंगे का आँचल ना उतारे कोई
यही कौम की बंदगी का नशा है
बंदगी का नशा है
बाजू है करपाण फौजी मेरा नाम
बाजू है करपाण फौजी मेरा नाम
कौम खातिर हुआ कुर्बान ये लगे मुझे पीर जैसा
ओ कौम खातिर हुआ कुर्बान ये लगे मुझे पीर जैसा
पीर जैसा ये लगे पीर जैसा
फौजी रब दा है दूजा नाम हे लगे नी वीर वरगा
फौजी रब दा है दूजा नाम हे लगे नी मुझे पीर जैसा
कौम खातिर हुआ कुर्बान ये लगे मुझे पीर जैसा
.........................................................................
Vardi hai bhagwan-Fauji 1976
1 comments:
Great song
Post a Comment