इक बात सुनी है चाचाजी-नरम गरम १९८१
हिंदी फिल्मों में अभिनेता-गायक, अभिनेत्री-गायिका बहुत हुए हैं. समय
समय पर अनियमित गायक अभिनेताओं की सेवाएं भी ली गयीं. कुछ अलग
हट के दिखने सुनाने की कोशिश में भी कभी ऐसे प्रयोग हुए. किसी ने सोचा
भी न होगा कि शत्रुघ्न सिन्हा की खरखरी आवाज़ में कोई गीत सुनने को मिलेगा.
ये करिश्मा हुआ फिल्म नरम गरम में जिसमें उन्होंने सुषमा श्रेष्ठ के साथ एक
युगल गीत गाया. संगीतकार हैं आर डी बर्मन जिन्होंने ये करिश्मा करवाया
गुलज़ार के बोलों पर. इसमें संभावित खाते पीते घर से आने वाली दुल्हन को
चाची "बुलडोज़र" का संबोधन दिया जा रहा है. गीत में दिख रही दुबली पतली
कन्या का नाम किरण वैराले है और उसने फिल्म में शत्रुघ्न की भतीजी का रोल
किया है.
गीत के बोल:
हाँ
इक बात सुनी है चाचाजी बतलाने वाली है
इक बात सुनी है चाचाजी बतलाने वाली है
अरे घर में एक अनोखी चीज़ आने वाली है
हाँ रे भैया ने फिर कोई लड़की देखी है
तेरी चाची- बुलडोज़र, आने वाली है
इक बात सुनी है चाचाजी बतलाने वाली है
दिन और रात की खिट-पिट होगी होर्न बजायेगी
अच्छे ख़ासे घर को वो गैराज बनायेगी
दिन और रात की खिट-पिट होगी होर्न बजायेगी
अच्छे ख़ासे घर को वो गैराज बनायेगी
अरे आप को ऐं वैं चाची से खतरा लगता है
शादी हो जाये तो फिर देखें कैसा लगता है
अरे आयेगी ही अब तो वो जो आने वाली है
इक बात सुनी है चाचाजी बतलाने वाली है
हाँ घर में एक अनोखी चीज़ आने वाली है
हाँ रे भैया ने फिर कोई लड़की देखी है
तेरी चाची- बुलडोज़र, आने वाली है
जाने अब क्या होगा वो क्या हाल बनायेगी
मूँह से खाता था वो नाकों चने चबवायेगी
जाने अब क्या होगा वो क्या हाल बनायेगी
मूँह से खाता था वो नाकों चने चबवायेगी
गोभी आलू बने तो कहना आलू गोभी दे
हाल न खाना माल न खाना, खाना बाकी जो भी दे
अरे आयेगी ही अब तो वो जो आने वाली है
इक बात सुनी है चाचाजी बतलाने वाली है
हाँ घर में एक अनोखी चीज़ आने वाली है
हाँ रे भैया ने फिर कोई लड़की देखी है
तेरी चाची- बुलडोज़र, आने वाली है
..............................................
Ek baat suni hai chacha ji-Naram Garam 1981
0 comments:
Post a Comment