Sep 12, 2011

चाँद रात तुम हो साथ-हाफ टिकट १९६२

बिलकुल बॉलीवुड का मसालिया विडियो है ये, मगर थोड़ा अलग कह
सकते हैं क्यूंकि इसमें किशोर कुमार और मधुबाला हैं। किशोर कुमार
की उछल-कूद और मधुबाला की अदाओं से भरपूर,लता और किशोर के
गाये इस युगल गीत को सुननेवालों का मानना है कि ये रात में सुनने में
ज्यादा आनंद देता है। फिल्म का नाम है हाफ टिकट। शैलेन्द्र के लिखे
गीत की तर्ज़ बनाई है सलिल चौधरी ने। फिल्म हाफ टिकट के तकरीबन
सभी गीत सुनने में आनंद देते हैं. इसके अलावा फिल्म में लता और किशोर
का गाया एक युगल गीत और है जिसे हम आगे सुनेंगे।




गीत के बोल:

डी डी डी डी डेई
डो डो डो डो डोऊ ऊ
डी डी डी डी डेई

चाँद रात तुम हो साथ
क्या करें जी अब तो
दिल मचल मचल गया
चाँद रात तुम हो साथ
क्या करें जी अब तो
दिल मचल मचल गया

दिल का ऐतबार क्या
क्या करोगे जी कल
जो ये बदल बदल गया

जुल्मी नज़र कैसी निडर दिल चुरा लिया
जाने किस अजब से देश में बुला लिया
जुल्मी नज़र कैसी निडर दिल चुरा लिया
जाने किस अजब से देश में बुला लिया

ये भी कोई दिल है क्या
जहाँ मौका मिला फिसल फिसल गया

चाँद रात तुम हो साथ
क्या करें जी अब तो
दिल मचल मचल गया

दिल का ऐतबार क्या
क्या करोगे जी कल
जो ये बदल बदल गया

सुनिए ज़रा मैंने कहा मत सताइए
अपने आप अपनी राह लौट जाइये
सुनिए ज़रा मैंने कहा मत सताइए
अपने आप अपनी राह लौट जाइये

ये वो राहें नहीं
जिसपे चल के कोई
संभल संभल गया

चाँद रात तुम हो साथ
क्या करें जी अब तो
दिल मचल मचल गया

दिल का ऐतबार क्या
क्या करोगे जी कल
जो ये बदल बदल गया

बहके कदम अब तो सनम बांह थाम लो
अपनी नज़र अपनी निगाहों से काम लो
बहके कदम अब तो सनम बांह थाम लो
अपनी नज़र अपनी निगाहों से काम लो

आपका क्या गया
फूल सा मेरा दिल
कुचल कुचल गया

चाँद रात तुम हो साथ
क्या करें जी अब तो
दिल मचल मचल गया

दिल का ऐतबार क्या
क्या करोगे जी कल
जो ये बदल बदल गया
-------------------------------
Chand raat tum ho saath-Half Ticket 1962

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP