Oct 21, 2011

सोना, सोना रूपा लायो रे-जोशीला १९७३

जोशीला नाम की एक फिल्म है सन १९७३ की। इसमें देव आनंद
और हेमा मालिनी प्रमुख कलाकार हैं। इस फिल्म को देख कर दर्शकों
में जोश जगा हो या ना हो, गीतों के श्रोताओं में जोश अवश्य ही जगा।
फिल्म में कुछ यादगार गीत हैं। आज आपको सुनवाते हैं आशा भोंसले
का गाया थोड़ा अलग सा गीत। वैसे आर डी बर्मन ने उनके लिए बहुतेरे
अलग-हट-के गीत बनाये हैं। फिल्म की खूबी साहिर लुधियानवी के
लिखे गीत हैं। गीत भी कुछ लीक से हट कर लिखा गया प्रतीत होता है।

वैसे ये पोस्ट भी अलग हट के ही है। इसे मैंने बिलकुल अलग हट के
स्थान पर लिखा था। रेलवे स्टेशन के प्लेटफोर्म पर लगी बेंच पर बैठ
के। एक परिवार के साथ दो छोटे छौने(बच्चे) चले जा रहे थे जिसमें से
एक के जूतों से चूं चूं की आवाज़ आ रही थी , उसे सुन के मुझे इस गीत
का शुरूआती संगीत याद आया। बच्चों के जूतों में चूं चूं की आवाज़
करने वाली आईटम का इस्तेमाल काफी पुराना हो चुका है मगर सुनने
में अच्छा लगता है। अगर किसी डोकरे के जूते में वही फिट कर दिए
जाएँ तो पब्लिक कहेगी-अरे मूंह से तो चूं चूं कम थी जो पैरों से भी करने
लगा बुड़ऊ?

यह गीत फिल्माया गया है नायिका हेमा मालिनी और अन्य बॉलीवुड में
दो जून की रोटी के लिए रोजाना जद्दो-जहद करने वाले अन्य अनजान से
महत्वाकांक्षी सहयोगी कलाकारों पर।

दर्शक दीर्घा में जो दो अन्य कलाकार हैं उनके नाम इस प्रकार से हैं-सुधीर
और बिंदु। गीत के बीच में दो अन्य महिला कलाकार दिखते हैं सुलोचना
और पद्मा खन्ना। गीत में आगे आपको इफ्तेखार भी पुलिस ऑफिसर की
भूमिका में नज़र आयेंगे।

गीत कुछ हाई-फ्रीक्वेंसी ख्यालों से बंधा हुआ है। फिर भी आपको बतलाये
देते हैं किफिल्म की सिचुएशन के मुताबिक ये नायिका द्वारा नायक की भाव
भंगिमाओं और कृत्यों के ऊपर कटाक्ष सा है। नायिका को ये लगता है कि
नायक धन के लोभ में कुछ आड़ी टेडी हरकतें कर रहा है।




गीत के बोल:


रु रु, रु, रु रु

ओ, सोना, सोना रूपा, सोना रूपा
सोना रूपा लायो रे
सोना रे, सोना
सोना रूपा, सोना रूपा लायो रे
ये सोना, ले जा रे
ये रूपा, ले जा रे
मुझे तो, दिल दे जा
मुझे तो, दिल दे जा

आ, सोना मिले तो लोग आजकल दिल को कभी ना लें
प्रीत के मुंह पर कालिख मल दें, प्यार को ठोकर दें
ओ सखी री, अब है ज़माना दूसरा
आ आ आ आ आ आ आ
सोना, सोना रे
सोना रूपा, सोना रूपा लायो रे
ये सोना, ले जा रे
ये रूपा, ले जा रे
मुझे तो, दिल दे जा
मुझे तो, दिल दे जा

आ, सोना मिले तो लोग आजकल दिल को कभी ना लें
प्रीत के मुंह पर कालिख मल दें प्यार को ठोकर दें
ओ सखी री, अब है ज़माना दूसरा
आ आ आ आ आ आ आ आ
सोना, सोना रे
सोना रूपा, सोना रूपा लायो रे

जादू भरे इशारे सब झूठे हैं
मतलब भरे सहारे सब छूटे हैं
या बा
वादे कभी ना सुनना पछताएगी
सपने कभी ना बुनना लुट जायेगी
ओ ओ ओ सखी री, अब है ज़माना दूसरा
आ आ आ
सोना, सोना रे
सोना रूपा, सोना रूपा लायो रे
ये सोना, ले जा रे
ये रूपा, ले जा रे
मुझे तो दिल दे जा
मुझे तो दिल दे जा
ला ला ला ला ला ला ला ला
सोना, सोना रे

पलकों तले ठिकाना कोई मांगे ना
दिल का भरा खजाना कोई मांगे ना
या बा
अपना इन्हें ना बना संसारी हैं
सदमे पड़ेंगे कहना व्यापारी हैं
ओ सखी री अब है ज़माना दूसरा
आ आ आ
सोना, सोना रे
सोना रूपा, सोना रूपा लायो रे
ये सोना, ले जा रे
ये रूपा, ले जा रे
मुझे तो दिल दे जा
मुझे तो दिल दे जा

आ, सोना मिले तो लोग आजकल दिल को कभी ना लें
प्रीत के मुंह पर कालिख मल दें प्यार को ठोकर दें
ओ ओ ओ सखी री अब है ज़माना दूसरा
आ आ आ आ आ आ आ
सोना, सोना रे
सोना रूपा, सोना रूपा लायो रे
सोना, सोना रे
..........................................................
Sona Rupa Layo Re-Joshila 1973

3 comments:

Pu. Rani Khuzli,  December 21, 2017 at 11:41 AM  

हिट है

Geetsangeet December 24, 2017 at 6:31 PM  

खुशी हुई आपको पोस्ट पसंद आई

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP