प्यारा प्यारा ये समा-लाल किला १९६१
फिल्म लाल किला प्रमुख है. इस फिल्म का निर्देशन किया
नानूभाई भट्ट ने.
लाता मंगेशकर के गाये रेयर जेम्स ऐसे गीतों को कहा जाता
है. संगीत प्रेमियों और संगीत समीक्षकों ने इस पर अपने कसीदे
नहीं काढ़े.
भारत व्यास के बोल हैं और श्रीनाथ त्रिपाठी का संगीत.
गीत के बोल:
प्यारा प्यारा ये समा
प्यारा प्यारा ये समा है और सुहानी रात है
आ रही अब होंठों पे अब दिल में छुपी जो बात है
प्यारा प्यारा ये समा
आज सपने जगमगाते
आज सपने जगमगाते झूमता आकाश है
एक चन्दा दूर है और एक मेरे पास है
और एक मेरे पास है
प्यार की पूनम खिली
प्यार की पूनम खिली और प्रीत की बरसात है
आ रही अब होंठों पे अब दिल में छुपी जो बात है
प्यारा प्यारा ये समा
चांदनी की ओढ़ चादर
चांदनी की ओढ़ चादर सारी दुनिया सो रही
जागते हम तुम अकेले दिल में हलचल हो रही है
दिल में हलचल हो रही है
आज तारों ने सजाई
आज तारों ने सजाई रूप की बारात है
आ रही अब होंठों पे अब दिल में छुपी जो बात है
प्यारा प्यारा ये समा है और सुहानी रात है
आ रही अब होंठों पे अब दिल में छुपी जो बात है
प्यारा प्यारा ये समा
………………………………………………..
Pyara pyara ye sama hai-Lal Quila 1961
Artists: Jairaj, Nirupa Roy
0 comments:
Post a Comment