Apr 15, 2012

मेरा छोटा सा घर बार-प्रेम पर्वत १९७३

सार्थक, अर्थक और निरर्थक सिनेमा के बिंदुओं में
आन्दोलित होती हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई ट्री
ऐसे हैं जो समय के थपेडों से धराशायी हो गए.
मगर उनकी परछाईयाँ कभी कभार उभर आती
हैं जनता के जेहन में सुनहरी यादों के फॉर्म में.

सन १९७३ की फिल्म है प्रेम पर्वत जिसे देख पाना
संभव नहीं है. वजह वही हैं जो भगवान दादा की
फिल्मों की रीलों के साथ हुआ था. फिल्म के गीत
ज़रूर उपलब्ध हैं सुनने के लिए. कभी कभी मैं
सोचता हूँ जयदेव के खाते में थकी हुई फ़िल्में और
कंगाल फिल्मकार ही क्यूँ आये. प्रारब्ध शायद
इसी का नाम है.

सुनते हैं पद्मा सचदेव रचित एक गीत जिसे गाया
है लता मंगेशकर ने.




गीत के बोल:

मेरा छोटा सा घर बार मेरे अंगना में
मेरा छोटा सा घर बार मेरे अंगना में
……………………………………………….
Mera chhota sa gharbaar-Prem parbat 1973

Artist: Unknown

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP