Apr 6, 2012

दरिया चा राजा-दो जासूस १९७५

दरिया के राजा को याद करता हुआ ७० के दशक की
पहचान बनाने वाले गीतों में से एक सुनते हैं आज.
फिल्म का नाम है दो जासूस. गीत शैलेन्द्र सिंह और
भावना भट्ट पर फिल्माया गया है.

गीत लता मंगेशकर, शैलेन्द्र सिंह और कोरस ने गाया
है. शैलेन्द्र सिंह ठीक ठाक अभिनय कर लेते हैं, उन
कई गधेड़ों से तो बेहतर, जो अपने रिश्तेदारों की वजह
से जबरन बॉलीवुड में ठंस जाते हैं.

जिस गीत में कुछ अलग से शब्द हों वो जनता का ध्यान
बरबस अपनी ओर खींचते हैं. हालांकि गीत ना तो दूध
देते हैं ना ही राशन. फल और सब्जियां भी टपकती हैं
इनमें से, मगर जनता का मन बहल जाता है.

गीत है हसरत जयपुरी का और इसकी धुन तैयार की है
रवींद्र जैन ने.



गीत के बोल:

दरिया चा राजा देवा हो देवा
तुम्हीं हो माझा देवा हो देवा
तेरे भरोसे छोड़ दी नैया
…………………………………………………
Dariya cha raja-Do jasoos 1975

Artists: Shailendra Singh, Bhawna Bhatt

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP