Apr 1, 2014

मेरा मन घबराये-सावन भादो १९७०

फिल्म सावन भादो में आशा भोंसले के कुछ उल्लेखनीय गीत हैं.
एक कम सुना हुआ गीत आपके लिए पेश है. वर्मा मालिक का
लिखा हुआ और सोनिक ओमी द्वारा संगीत से संवारा गीत अपने
समय में बजा करता था. कभी कभी रेडियो मेहरबान होता है तो
ये फिर सुनाई दे जाता है.

गीत फिल्माया गया है नवीन निश्चल और रेखा पर. गीत में आपको
खलनायक रणजीत भी नज़र आयेंगे.





गीत के बोल:

मेरा मन घबराये
तेरी आँखों में नींद न आये
हाय, चुप हो जा रे सो जा सांवरिया रे
चुप हो जा रे सो जा सांवरिया रे
मेरा मन घबराये

तेरी आँखों में नींद न आये
हाय, चुप हो जा रे सो जा सांवरिया रे
चुप हो जा रे सो जा सांवरिया रे
मेरा मन घबराये

मांगता है तू क्या
चाहता है तू क्या
बोल कैसा खिलौना मैं लाऊं
प्यार की पालकी में बिठा के तुझे
अपनी दुनिया का राजा बनाऊँ
मेरे सपनों का तू है सवेरा
मेरा जीवन भी अब तो है तेरा तेरा तेरा

हो ओ ओ ओ  मेरा मन घबराये
तेरी आँखों में नींद न आये
हाय, चुप हो जा रे सो जा सांवरिया रे
चुप हो जा रे सो जा सांवरिया रे
मेरा मन घबराये

अपनी आँखों की मैं
नींद दे दूं तुझे
और आँचल से तुझको हवा दूं
अपने काजल की मैं डोरियाँ डाल के
दिल की धडकन का झूला दूं
तुझपे सदके है मेरी जवानी
मेरे जैसी हो तेरी भी रानी रानी रानी

मेरा मन घबराये
तेरी आँखों में नींद न आये
हाय, चुप हो जा रे सो जा सांवरिया रे
चुप हो जा रे सो जा सांवरिया रे
मेरा मन घबराये
…………………………………………….

Mera man ghabraye-Sawan Bhado 1971

Artists: Naveen Nishchal, Rekha, Ranjit

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP