लव रैप-क्रांतिवीर १९९४
सुनते हैं जो अदायगी के भिन्न भिन्न पहलुओं से भरा पड़ा है. फिल्म में यह
गीत एक पार्टी में गाया जा रहा है. अतुल अग्निहोत्री ने नाना के छोटे भाई का
किरदार निभाया है. अतुल की प्रेमिका के रोल में हैं-ममता कुलकर्णी. बिंदु
विशेष भूमिका में हैं इस फिल्म में और वे इस गीत में ही दिखलाई पढ़ती हैं.
उनकी उपस्थिति जादुई है पहले की तरह, और ये गीत काफी चर्चित रहा है
गीत की धुन भी थोड़ी आकर्षक है और गीत समीर ने-जैसा कि फ़िल्मी
भाषा में बोला जाता है-सिचुएशन की मांग के अनुसार लिखा है.
रैप एक अलग किस्म की विधा है गाने में जिसको काफी हद तक बाबा
सहगल और देवांग पटेल ने चर्चित करवाया है जहाँ तक हमारे देश के
संगीत का सवाल है. गीत अमित कुमार, सपना मुखर्जी, पूर्णिमा और
सुदेश भोंसले ने गाया है. चित्रगुप्त पुत्रों आनंद मिलिंद का संगीत है गीत
के साथ. इस फिल्म के लिए नाना पाटेकर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का
राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है. नाना एक समर्पित कलाकार हैं और
अपने समकालीन अभिनेताओं से इक्कीस ही साबित हुए हैं अभिनय
के मामले में.
फिल्म क्रांतिवीर जुलाई १९९४ में रिलीज़ हुई थी. इसको मैं रिलीज़ के वक्त
अस्वस्थता के चलते नहीं देख पाया था. विचित्र संयोग है आज जब मैं इस
पोस्ट को बना रहा हूँ उस वक्त भी मेरा स्वास्थय साथ नहीं दे रहा है. कुछ
समय की बात और है, शायद मैं चलने फिरने लायक स्थिति में जल्दी आ
पाऊँ.
गीत के बोल:
लव रैप लव रैप
ओ मैंने देखा जब तेरी नज़रों के थ्रू
कभी हंड्रेड वन कभी हंड्रेड टू
उस दिन से हुआ फीवर ये शुरू
जाओ जाओ जल्दी जय डाक्टर को बुलाओ
ओए नब्ज़ दिखाओ मेरा हाल बताओ
जाओ जाओ जल्दी जय डाक्टर को बुलाओ
ओए नब्ज़ दिखाओ मेरा हाल बताओ
क्यूँ दिल करता है धक् धक् मेरे यार
कुछ और नहीं है ये प्यार का बुखार
क्यूँ दिल करता है धक् धक् मेरे यार
कुछ और नहीं है ये प्यार का बुखार
धक् धक्
माय हार्ट इस बीटिंग धक् धक्
माय पल्स इज मिसिंग धक् धक्
.............................................................................
Love Rap-Krantiveer 1994
Artists: Nana Patekar, Bindu, Atul Agnihotri, Mamta Kulkarni
0 comments:
Post a Comment