ओ मैया बेटा तुझको पुकारे-द चीट १९७४
फिल्म का नाम है-द चीट. ये १९७४ की फिल्म है और इसमें लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
ने अपनी संगीत-सेवाएं दी हैं. ये संभवतः नरेन्द्र चंचल का पहला फ़िल्मी भजन है.
१९७४ में ही एक और फिल्म में चंचल का गीत सुनाई दिया था-उस फिल्म का
नाम है बेनाम . ये भी कुछ अनजान सी फिल्म है. प्रस्तुत भजन एक दुर्लभ भजन
है और इसकी उपलब्धता के बारे में निश्चय से कुछ कह पाना संभव नहीं.
भजन के बोल:
ओ मैया
बेटा तुझको पुकारे भोली माँ
ओ मैया
बेटा तुझको पुकारे भोली माँ
मैं तो आन पड़ा तेरे द्वारे
मुझपे दया की नज़र करो भोली माँ
ओ मैया
बेटा तुझको पुकारे भोली माँ
बरसों से जो बिछड़े हैं
अब उनके मेल करवा दे
अब उनके मेल करवा दे
बरसों से जो बिछड़े हैं
अब उनके मेल करवा दे
देखो तरस रही है माता
आ के गले लगा ले
देखो तरस रही है माता
आ के गले लगा ले
तीन लोक में शोभा उनकी
तीन लोक में शोभा उनकी
जिनको तेरे सहारे, भोली माँ
ओ मैया
बेटा तुझको पुकारे भोली माँ
ओ मैया
बेटा तुझको पुकारे भोली माँ
मैं तो आन पड़ा तेरे द्वारे
मुझपे दया की नज़र करो भोली माँ
ओ मैया
बेटा तुझको पुकारे भोली माँ
...................................................................
O Maiya, beta tujhko pukare-The Cheat 1974
0 comments:
Post a Comment