चोर चोर चोर चोर-भाई हो तो ऐसा १९७२
हमें मिलते हैं. कुछ चिंदी चोर, तो कुछ पूरा थान चुरा लिया करते हैं.
एक सयाने ने तो मेरा पूरा ब्लॉग कॉपी पेस्ट कर मारा है. उसने
देखा गतिविधि कम है इधर, ब्लॉगर मर खप गया होगा, करो
कोपी पेस्ट. अजीब बात है फ्रेंच गीत के बीच हिंदी पोस्ट . हमारे
किसी शुभचिंतक ने या तो ये सलाह दे डाली उसको, या फिर वो
स्वयं बहुत होनहार है. कलाकारी यहाँ तक कि बैक डेट में पोस्ट
करी हैं कई तो. Malay भाषा में पोस्ट करता दीखता है गूगल प्लस
पर. मित्रों आपको समय मिले तो कुछ फूलमाला वहां लगाते
आयें .वैसे उसे धन्यवाद देना चाहिए कि उसने हू-ब-हू मसाला
सुरक्षित रखा है, जैसे बैंक के लॉकर में रखा हो.
चलिए आज आपको चोरों वाला गीत सुनवाते हैं. ये गीत है फिल्म
भाई हो तो ऐसा से. इस फिल्म का एक गीत आप पहले सुन चुके
हैं -फुलझड़ी गुलछड़ी
प्रस्तुत गीत हेमा मालिनी पर फिल्माया गया है. इसमें कुछ
शरारत वाले भाव हैं. बोल इसके भी साहिर साहब ने लिखे हैं
और इसे गा रही हैं लता मंगेशकर. न जाने क्यूँ मुझे ये बहुत
भाता है और इसे बार बार देखने का मन करता है. एक साहिर
भक्त मोहतरमा मिलीं थी एक संगीत प्रेमियों के ग्रुप में वे
साहिर की लिखाई की इतनी उम्दा व्याख्या करती थीं के
बस पढते ही रहो. आज उनकी कमी खल रही है.
बहरहाल ये गीत सुनिए और साहिर के अंदाज़ पर आनंद लीजिए.
निहायत खूबसूरती से, एक सरल से लगने वाले गीत में उन्होंने
अपना ठप्पा जगह जगह लगा छोड़ा है. गीत के बोल पूरे पढेंगे
तभी लुत्फ़ उठा पायेंगे इसका. सच कहूँ तो इस गीत की वजह से
मैंने फिल्म दुबारा देखी थी.
गीत के बोल:
आ हा
हो हो हो हो हो हो,
चोर चोर चोर चोर चोर चोर चोर
हमने फंसाया , आ हा , पकड़ में आया
री री करें कि चीं चीं करे
जी अब तो धरा गया
हो हो हो हो हो हो,
चोर चोर चोर चोर चोर चोर चोर
हमने फंसाया , आ हा , पकड़ में आया
री री करें कि चीं चीं करे
जी अब तो धरा गया
हे हे हे हे हे हे हे
चोर चोर चोर चोर चोर चोर चोर
हमने फंसाया
हूँ, बुद्धू कहीं का
हाय रे बड़ा बनता था भोला
कभी हंस के न बोला
कभी दिल को खोल के बातें की
कई बार टटोला
हाय रे, बड़ा बनता था भोला
कभी हंस के न बोला
कभी दिल को खोल के बातें की
कई बार टटोला
मेरा प्यार मसल के,
मेरे ख्वाब कुचल के
हो, आँखें चुराता रहा
हो हो हो हो हो हो,
चोर चोर चोर चोर चोर चोर चोर
हमने फंसाया
हा आ, मेरी कदर न जानी
कोई बात न मानी
मैं हूँ लड़की जात
पर लड़के को पड़ी प्रीत सिखानी
हाय मेरी कदर न जानी
कोई बात न मानी
मैं हूँ लड़की जात
पर लड़के को पड़ी प्रीत सिखानी
बड़ी जितना लिपट ले
लगा उतना सिमटने
हो, पायेगा आज सजा
हो हो हो हो हो हो,
चोर चोर चोर चोर चोर चोर चोर
हमने फंसाया
ओए होए होए होए होए
हाय रे, कभी नैन घुमाए
कभी होंठ चबाये
मैंने इसका प्यार भडकाने को
सभी तीर चलाये
हाय रे, कभी नैन घुमाए
कभी होंठ चबाये
मैंने इसका प्यार भडकाने को
सभी तीर चलाये
मैं थी ताक में कब से
फंसा आज सबब से
हो अब तो चखा दूं मज़ा
हो हो हो हो हो हो,
चोर चोर चोर चोर चोर चोर चोर
हमने फंसाया हाय , आ हा , पकड़ में आया
री री करें कि चीं चीं करे
जी अब तो धरा गया
हो हो हो हो हो हो,
चोर चोर चोर चोर चोर चोर चोर
हमने फंसाया
......................................................................
Chor chor chor chor-Bhai ho to aisa 1972
0 comments:
Post a Comment