राजा दिल मांगे चव्वनी उछाल के-खून पसीना १९७७
था. अब ये चलन से बाहर है. सिनेमा हाल में जनता चवन्नी
अठन्नी बरसाया करती थी गानों पर. वो भी एक दौर था
सिनेमा देखने का अलग ही मज़ा था. प्रस्तुत गीत में तो बोलों
में ही चवन्नियां उछल रही हैं.
गीत है फिल्म खून पसीना से, अमिताभ अभिनीत ये फिल्म
सन १९७७ में आई थी और इसने ठीक ठाक व्यवसाय किया
था. फिल्म में विनोद खन्ना भी हैं.
गीत अनजान का है और संगीत कल्याणजी आनंदजी का.
गीत के बोल:
होए होए होए होए होए होए
राजा दिल मांगे
हाँ, राजा दिल मांगे
हाँ, राजा दिल मांगे रे सैयां दिल मांगे
देखो दिल मांगे, हाँ कैसे दिल मांगे
राजा दिल मांगे चवन्नी उछाल के
चवन्नी उछाल के, चवन्नी उछाल के
ऐसे कैसे दे दूं, हाँ, ऐसे कैसे दे दूं
ऐसे कैसे दे दूं कलेजा निकाल के
कलेजा निकाल के, कलेजा निकाल के
राजा दिल मांगे चवन्नी उछाल के
देखे शिकारी हाँ देखी शिकारी
देखे शिकारी हाँ देखी शिकारी
देखे शिकारी बड़े तेरे जैसे
पिंजरे में बुलबुल फंसेगी न ऐसे
कच्चे हैं रे धागे, हाँ, कच्चे हैं रे धागे
कच्चे हैं रे धागे शिकारी तेरे जाल के
शिकारी तेरे जाल के
राजा दिल मांगे चवन्नी उछाल के
मर जाऊं प्यासी मैं मर जाऊं प्यासी
मर जाऊं प्यासी मैं मर जाऊं प्यासी
मर जाऊं प्यासी तुझे तो दिल न दूं
बोल मोल माटी के हीरे लुटा दूं
हरजाई सैयां के हरजाई सैयां के
हरजाई सैयां के चक्कर कमाल के
चक्कर कमाल के, चक्कर कमाल के
राजा दिल मांगे हाँ सैयां दिल मांगे
राजा दिल मांगे चवन्नी उछाल के
चवन्नी उछाल के, चवन्नी उछाल के
चवन्नी उछाल के, चवन्नी उछाल के
.................................
Raja dil maange chavanni uchhal ke-Khoon Pasina 1977
Artist: Rekha

5 comments:
gaane ka video bahut chhota hai
फिल्म में इतना ही है.
vedio kahan hai ?
किसी न्यूज़ चैनल के पत्रकार सेपुछ्वाओ, जल्दी पता चलेगा.
:D
Post a Comment