Mar 13, 2015

गो गो गो गोविंदा-ओह माई गोड २०१२

पिछले दिनों एक लीक से हट कर बनी फिल्म देखने का मुझे
सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस लीक से हट कर बनी फिल्म में
किंचित लकीर की फकीरी भी थी. मेरा अभिप्राय एक आईटम
सोंग से है जो इस फिल्म का एक प्रमुख आकर्षण भी है.
शायद फिल्म की तरफ दर्शकों को खींचने का एक प्रयास या
दर्शकों को कुर्सी से बांधे रखने का एक प्रयास.

फिल्म का निर्माण खिलाडी कुमार ने किया है और इस गीत की 
कोरेओग्राफी का जिम्मा उन्होंने प्रभु देवा को दिया. इस गीत में
आपको प्रभु देवा और सोनाक्षी सिन्हा नृत्य करते नज़र आयेंगे
ढेर सारे सह कलाकारों के साथ. गीत गाया है श्रेया घोषाल और

अमन त्रिखा ने. संगीत तैयार किया है हिमेश रेशमिया ने. गीत
के साथ एक रोचक कहानी भी जुडी हुई है.

मज़ेदार  बात ये है कि ये गीत एक पुराने गीत की याद दिलाता है-
धूम मची धूम -काला पत्थर का गीत है - जिसका संगीत राजेश
रोशन ने तैयार किया है. उसके अंतरे में जो धुन है वो इधर मुखड़े
में गूंजती सी सुनाई देती है.उसके अलावा पुराने गीत-गोविंदा आला रे
के नोट्स भी आपने पकड़ लिए होंगे, उम्मीद है.



गीत के बोल:

गो गो गो गोविंदा
गो गो गो गोविंदा
अटके मटके झटके मारे है
तू आज शोला तो हम भी फुहारे हैं
तू आसमान पे है तो चाँद सितारे हैं हम
चाहे दम निकले ये दम
है कसम तेरी कसम
तुझे आज छोड़ेंगे न हम

गो गो गो गोविंदा
गो गो गो गोविंदा
अटके मटके झटके मारे है
तू आज शोला तो हम भी फुहारे हैं
तू आसमान पे है तो चाँद सितारे हैं हम
चाहे दम निकले ये दम
है कसम तेरी कसम
तुझे आज छोड़ेंगे न हम
गो गो गो गोविंदा
ग्यारह बारह तेरा, बढ़ रहा पारा बॉडी का हमारा यारा
ग्यारह बारह तेरा

ओए होए होए होए 
ग्यारह बारह तेरा, बढ़ रहा पारा बॉडी का हमारा यारा
देखो न हमारे नैनों से करारे
निकला है शरारा
तेरा ये नज़ारा लगे हमें कितना सतरंगी
तेरा बड़ा चर्चा तेरा
किस्सा अठरंगी
चाहे दम निकले ये दम हा 
है कसम तेरी कसम हा
तुझे आज छोड़ेंगे न हम आ हा 
गो गो गो गोविंदा
ओए ओए ओए ओए
अटके मटके झटके मारे है
तू आज शोला तो हम भी फुहारे हैं
तू आसमान पे है तो चाँद सितारे हैं हम

चाहे दम निकले ये दम
है कसम तेरी कसम
तुझे आज छोड़ेंगे न हम
गो गो गो गोविंदा

क्या ये दिल्लगी है
क्या ये आशिकी है
मूड में दीवानगी है
क्या ये दिल्लगी है
बोलो बोलो बोलो
क्या ये दिल्लगी है
क्या ये आशिकी है
मूड में दीवानगी है 
आज हवाओं में आज फिजाओं में
कैसी ये तृषाग्नि है
आज मस्ती में तेरे
गम होंगे हम तो
आज धुनकी में तेरे
तुन होंगे हम  तो
चाहे दम निकले ये दम
है कसम तेरी कसम
तुझे आज छोड़ेंगे न हम

गो गो गो गोविंदा

अटके मटके झटके मारे है
तू आज शोला तो हम भी फुहारे हैं
तू आसमान पे है तो चाँद सितारे हैं हम
चाहे दम निकले ये दम
है कसम तेरी कसम
तुझे आज छोड़ेंगे न हम

गो गो गो गोविंदा
गो गो गो गोविंदा
ये मटकी तोड़ रे
गो गो गो गोविंदा
गो गो गो गोविंदा
गो गो गो गोविंदा
गो गो गो गोविंदा
.................................................
Go go go Govinda-OMG 2012

Artists: Prabhudeva, Sonakshi Sinha

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP