Apr 9, 2015

नमस्ते नमस्ते-दिल तेरा आशिक १९९३

एक गीत् जिसमें इतनी बार नमस्ते बोला गया है कि
सुननेवाला सेंटी-फ्लैट, लम्ब-लेट और पता नहीं क्या
क्या हो जाता है. कुल अठासी बार इसमें नमस्ते बोला
गया है. इस गीत को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स
में क्यूँ नहीं भेजा गया अभी तक ? 

हिंदी फिल्मों में बहुत से अनूठे गीत हैं. ये गीत है फिल्म
दिल तेरा आशिक से. इसमें सलमान खान और माधुरी
दीक्षित की जोड़ी है. समीर ने बोल लिखे हैं, नदीम श्रवण
का संगीत है और अलका याग्निक के साथ विनोद राठोड
इसे गा रहे हैं. मनोरंजक गीत है.




गीत के बोल:

हे हे हो हो ये ले
रे मक्शुम्बा तुम्बा तुम्बा
न न हो ये ये यो यो
न न हो ये ये यो यो
न न हो ये ये यो यो
नमस्ते, नमस्ते, नमस्ते
नमस्ते, नमस्ते, नमस्ते
नमस्ते, नमस्ते
नमस्ते, नमस्ते, नमस्ते
नमस्ते, नमस्ते, नमस्ते
नमस्ते, नमस्ते
दिल चुरा के ले जाऊंगी
मैं तो हँसते हँसते
नमस्ते, नमस्ते, नमस्ते
नमस्ते, नमस्ते, नमस्ते
नमस्ते, नमस्ते
नमस्ते, नमस्ते, नमस्ते
नमस्ते, नमस्ते, नमस्ते
नमस्ते, नमस्ते
दिल चुरा के ले जाऊंगी
मैं तो हँसते हँसते
नमस्ते, नमस्ते, नमस्ते
नमस्ते, नमस्ते, नमस्ते
नमस्ते, नमस्ते

चाहने वालों मुझे भूल न जाना कभी
बड़ी मुश्किल से मिले प्यार का वक्त हसीं
चाहने वालों मुझे भूल न जाना कभी
बड़ी मुश्किल से मिले प्यार का वक्त हसीं
मेरे हसीं तरानों की जवान रात ढले
कभी जो जिक्र चले सिर्फ मेरी बात चले
याद में तेरी काटेंगे साल महीने हफ्ते

नमस्ते, नमस्ते, नमस्ते
नमस्ते, नमस्ते, नमस्ते
नमस्ते, नमस्ते
दिल चुरा के ले जाऊंगी
मैं तो हँसते हँसते
नमस्ते, नमस्ते, नमस्ते
नमस्ते, नमस्ते, नमस्ते
नमस्ते, नमस्ते

मेरे होंठों पे सजे रोज कोई गीत नया
साज़ हाथों में लिया छेड़ूँ संगीत नया
मेरे होंठों पे सजे रोज कोई गीत नया
साज़ हाथों में लिया छेड़ूँ संगीत नया
कभी किसी ने जो महफ़िल में मेरा नाम लिया
जवान हसीनों ने दिल को थाम लिया
मेरे इशारों को लोग मेरी जुबां समझते

नमस्ते, नमस्ते, नमस्ते
नमस्ते, नमस्ते, नमस्ते
नमस्ते, नमस्ते
दिल चुरा के ले जाऊंगी
मैं तो हँसते हँसते
नमस्ते, नमस्ते, नमस्ते
नमस्ते, नमस्ते, नमस्ते
नमस्ते, नमस्ते
नमस्ते, नमस्ते, नमस्ते
नमस्ते, नमस्ते, नमस्ते
नमस्ते, नमस्ते
नमस्ते, नमस्ते, नमस्ते
नमस्ते, नमस्ते, नमस्ते
नमस्ते, नमस्ते
...........................................................
Namaste namaste-Dil tera aashiq 1993

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP