तुमसे हमारा वादा है हमदम-जीना तेरी गली में १९९१
गीत हैं. संगीतकार हैं बाबुल बोस जिन्होंने कुछ गिनती
की हिंदी फिल्मों में संगीत दिया है.
फिल्म में गिरिजा शंकर, अमिता नांगिया, कविता कपूर
और सूरज प्रमुख कलाकार हैं. गिरिजा शंकर को आपने
टेली-सीरियल बुनियाद में देखा होगा और अमिता नांगिया
सीरियल तारा में दिखाई दी थीं सर्वप्रथम. फिल्म के बाकी
के कलाकार मुझे याद नहीं पढता किसी और सीरियल या
फिल्म में दिखाई दिए हों.
प्रस्तुत गीत नक्श लायलपुरी ने लिखा है और इस युगल
गीत को अनुराध पौडवाल और उदित नारायण ने गाया है.
गीत के बोल:
तुमसे हमारा वादा है हमदम
तुमसे हमारा वादा है हमदम
जियेंगे मरेंगे तुम्हारे लिए हम
बदलेगी दुनिया बदलेगा आलम
बदलेगी दुनिया बदलेगा आलम
जियेंगे मरेंगे तुम्हारे लिए हम
पल में लगे जो सदियों पुराना
ये कैसा है नाता किसी ने न जाना
पल में लगे जो सदियों पुराना
ये कैसा है नाता किसी ने न जाना
नए फूल जैसा खिलता है मौसम
मोहब्बत ने हमको मिलाया है जानम
तुमसे हमारा वादा है हमदम
तुमसे हमारा वादा है हमदम
जियेंगे मरेंगे तुम्हारे लिए हम
पलकें खुली और नज़रें हैं सोयी
न मुद्दत से मुझसे मिला और कोई
पलकें खुली और नज़रें हैं सोयी
न मुद्दत से मुझसे मिला और कोई
खुशियाँ मिले या हमको मिले गम
प्यार हमारा न होगा कभी कम
बदलेगी दुनिया बदलेगा आलम
बदलेगी दुनिया बदलेगा आलम
जियेंगे मरेंगे तुम्हारे लिए हम
तुमसे हमारा वादा है हमदम
बदलेगी दुनिया बदलेगा आलम
जियेंगे मरेंगे तुम्हारे लिए हम
...................................................
Tujhase Hamaaraa Vaadaa Hai Hamdam- Jeena Teri Gali Mein 1991
0 comments:
Post a Comment