Jul 10, 2015

सातों जनम में तेरे-दिलवाले १९९४

कसम की बड़ी अहमियत होती है हिंदी फिल्म कथानक में जैसे
दक्षिण भारत के भोजन में रसम की. वास्तविक जीवन में उसका
महत्व बचा हो या ना हो फिल्मों की कसम बहुत वजनदार और
असरकारक होती है और उसे कुछ समय पहले की फिल्मों में इतने
इत्मीनान से खाया जाता था जैसे कोई पाचक चूर्ण फांक रहा हो.
आज के आधुनिक कथानकों में इसकी गुंजाईश कम हो गयी है.

एक गीत है फिल्म दिलवाले से जिसमें दिल खोल कर कसमें-वादे
का जिक्र हुआ है. समीर की फैक्ट्री से निकला गीत है ये जिसे गा
रहे हैं अलका याग्निक और कुमार सानू. संगीत है नदीम श्रवण की
जोड़ी का. गीत में मुख्यतः सात जन्मों का जिक्र है.

गीत में संगीतमय कसरत करते हुए दो कलाकार दिखेंगे आपको
जिनके नाम हैं-अजय देवगन और रवीना टंडन.




गीत के बोल:

सातों जनम में तेरे  मैं साथ रहूँगा यार
मर भी गया तो मैं तुझे करता रहूँगा प्यार
सपना समझ के भूल न जाना
ओ दिलवाले साथ निभाना
साथ निभाना दिलदार

सातों जनम में तेरे मैं साथ रहूँगा यार

सुन मेरी शहज़ादी मैं हूँ तेरा शहज़ादा
बाहों में ले के तुझे मैं करता हूँ वादा
ऐ जान-ए-तमन्ना मेरी, मैं खा के कसम तेरी
ये करता हूँ इकरार
मर भी गया तो मैं तुझे करता रहूँगा प्यार

एहसास नहीं तुझको मैं प्यार करूँ कितना
कर दूंगी तुझे पागल चाहूंगी सनम इतना
दामन न कभी छूटे, तोड़े न कभी टूटे
जो रिश्ता जुड़े एक बार
मर भी गया तो मैं तुझे करता रहूँगा प्यार

सातों जनम में तेरे मैं साथ रहूँगा यार
मर भी गया तो मैं तुझे करता रहूँगा प्यार
सपना समझ के भूल न जाना
ओ दिलवाले साथ निभाना
साथ निभाना दिलदार

सातों जनम में तेरे मैं साथ रहूँगा यार
................................................................
Saaton janam mein tere-Dilwale 1994

Artists: Ajay Devgan, Raveena Tandon

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP