सखियाँ रे सखियाँ-भूल भुलैया २००७
हैं. इसी श्रंखला में आज पेश है एक और...गीत. इसे फिल्माया
गया है अमीषा पटेल और ढेर सारे एक्स्ट्रा कलाकारों पर.
आकर्षक नृत्य वाला गीत है ये. इसे देख के आप कितना आनंदित
होते हैं ये आपके टेस्ट पर निर्भर करता है. गीत नए ज़माने का
है इसलिए थोडा तेज ज़रूर होगा.
समीर के बोलों को सुरों के कपडे पहनाये हैं संगीतकार प्रीतम
ने और इसे गायिका तुलसी कुमार गा रही हैं. गीत काफी बड़ा है
और इसे ज़रूर बहुत फुर्सत के समय लिखा गया होगा. गीत में
तमाम रोमांटिक गीतों के फार्मूले फिट हैं. अगर आप कोई प्रेम
गीत लिख रहे हैं और किसी शब्द की आवश्यकता महसूस कर
रहे हों तो इस गीत से प्रेरणा ले सकते हैं.
गीत के बोल:
सखियाँ रे सखियाँ रे मीठी मीठी. बतियाँ रे
सखियाँ रे सखियाँ रे हो
सखियाँ रे सखियाँ रे कटे नहींn, रतियाँ रे
सखियाँ रे सखियाँ रे हो
सखियाँ रे सखियाँ रे मीठी मीठी. बतियाँ रे
सखियाँ रे सखियाँ रे हो
सखियाँ रे सखियाँ रे कटे नहीं, रतियाँ रे सखियाँ रे सखियाँ रे हो
दो दिलों की दूरी मुझसे सही न जाए
बिन तेरे एक पल कहीं न चैन मुझको आये
जवान इस धडकन की बेताबी का अब करना है इज़हार
ना जाने तू ना जाने यार मुझे तुझसे है कितना प्यार
ना जाने तू ना जाने यार मुझे तुझसे है कितना प्यार
दो दिलों की दूरी मुझसे सही न जाए
बिन तेरे एक पल कहीं न चैन मुझको आये
जवान इस धडकन की बेताबी का अब करना है इज़हार
ना जाने तू ना जाने यार मुझे तुझसे है कितना प्यार
ना जाने तू ना जाने यार मुझे तुझसे है कितना प्यार
आरजू आरजू बस तेरी आरजू
आरजू आरजू बस तेरी आरजू
सखियाँ रे सखियाँ रे मीठी मीठी. बतियाँ रे
सखियाँ रे सखियाँ रे हो
सखियाँ रे सखियाँ रे कटे नहीं, रतियाँ रे
सखियाँ रे सखियाँ रे हो
क्या ज़मीन है और क्या फलक है हर जगह तेरा नगस है
ख्वाब में यादों में क्या है सिर्फ तेरा अक्स है
क्या ज़मीन है और क्या फलक है हर जगह तेरा नगस है
ख्वाब में यादों में क्या है सिर्फ तेरा अक्स है
धड्काओं में है तेरी ही चाहतों की दास्तान
तू नहीं पास तो जीना है बेकार
ना जाने तू ना जाने यार मुझे तुझसे है कितना प्यार
ना जाने तू ना जाने यार मुझे तुझसे है कितना प्यार
आरजू आरजू बस तेरी आरजू
आरजू आरजू बस तेरी आरजू
ढोला रे ढोला रे ढोला, ओ रांझा ओ रांझा
ढोला रे ढोला रे ढोला, ढोला रे ढोला रे ढोला
ढोला रे ढोला रे ढोला, ढोला रे ढोला रे ढोला
जिंदगी तो कट रही है बस तेरे एहसास में
बस तेरी ही तिश्नगी है इन लबों की प्यास में
जिंदगी तो कट रही है बस तेरे एहसास में
बस तेरी ही तिश्नगी है इन लबों की प्यास में
सारे अरमान बोल दूँगी रु-ब-रु जब आएगा
जा रे जा तुझसे ही करना है इकरार
ना जाने तू ना जाने यार मुझे तुझसे है कितना प्यार
ना जाने तू ना जाने यार मुझे तुझसे है कितना प्यार
आरजू आरजू बस तेरी आरजू
आरजू आरजू बस तेरी आरजू
सखियाँ रे सखियाँ रे मीठी मीठी. बतियाँ रे
सखियाँ रे सखियाँ रे हो
सखियाँ रे सखियाँ रे कटे नहीं, रतियाँ रे
सखियाँ रे सखियाँ रे हो
……………………………………………………………………
Sakhiyan Re Sakhiyan-Bhool Bhulaiya 2007
0 comments:
Post a Comment