Showing posts with label Tulsi Kumar. Show all posts
Showing posts with label Tulsi Kumar. Show all posts

Jun 23, 2016

तू है के नहीं-रॉय २०१५

गीत को देख के ऐसा लगा जैसे आपको सुनवा चुका हूँ. सूची में
देखा तो मालूम पड़ा रॉय फिल्म का केवल एक ही गीत सुना है
हमने अभी तक.

सुनते हैं दूसरा गीत जिसे अंकित तिवारी संग तुलसी कुमार ने
गाया है. युगल गीत है ये जिसे लिखा है अभेन्द्र उपाध्याय ने.
अंकित तिवारी जिन्होंने इसे कम्पोज किया है काफी गीत गा चुके
हैं फिल्मों में. श्रेणी के हिसाब से ये संगीतकार-गायक श्रेणी का
गीत है. आजकल के लगभग सभी संगीतकार गीत गाते हैं और
सफलतापूर्वक गाते हैं. एक फायदा इससे ये भी होता है गायक का
मेहनताना बच जाता है.


गीत रणवीर कपूर और जैक्लीन फर्नांडिस पर फिल्माया गया है.



गीत के बोल:

मुझसे ही आज मुझको मिला दे
देखूँ आदतों मैं तू है कि नहीं
हर साँस से पूछ के बता दे
इनके फासलों में तू है कि नहीं
मैं आस पास तेरे और मेरे पास
तू है कि नहीं  तू है कि नहीं
तू है कि नहीं  तू है कि नहीं

दौड़ते हैं ख्वाब जिनपे रास्ता वो तू लगे
नींद से जो आँख का है वास्ता वो तू लगे
तू बदलता वक़्त कोई खुशनुमा सा पल मेरा
तू वो लम्हा जो ना ठहरे  आने वाला कल मेरा
मैं आस पास तेरे और मेरे पास
तू है कि नहीं

इन लबों पे जो हँसी है  इनकी तू ही है वजह
बिन तेरे मैं कुछ नहीं हूँ  मेरा होना बेवजह
धूप तेरी ना पड़े तो  धुंधला सा मैं लगूं
आके साँसें दे मुझे तू  ताकि ज़िन्दा मैं रहूँ
मैं आस पास तेरे और मेरे पास
तू है कि नहीं
...................................................................
Too hai ke nahin-Roy 2015

Read more...

Jun 14, 2016

वो पिया आये ना-आशिकी २ २०१३

इस ब्लॉग के बहुत से पाठक नई पीढ़ी के नौजवान भी हैं अतः
उनकी पसंद का ध्यान भी रखना पढता है. बीच बीच में हम
आपको नई फिल्म के गीत भी सुनवाते हैं. सुनते हैं आशिकी २
से एक और गीत जिसे के. के. संग तुलसी कुमार ने गाया है.

बोल एक बार फिर से इरशाद कामिल के हैं और संगीत तैयार
किया है जीत गांगुली ने. फिल्म के ज़रूरी नहीं कि सारे गीत हिट
हो जाएँ. इस गीत का फिल्मांकन अच्छा है. फिल्म का निर्देशन
मोहित सूरी ने किया है जो अभिनय के मामले में कैसे भी रहे
हों, निर्देशन उससे बेहतर करते हैं.



गीत के बोल:

तेरी ख़ता है मेरे जिया
तेरी ख़ता है मेरे जिया
उनपे भरोसा क्यूँ तूने किया

सब झूठे-झूठे वादे थे उनके
चल पीछे-पीछे आया तू जिनके
वो पिया आये ना
वो पिया आये ना
पिया आये ना  वो पिया आये ना

अब सभी उन ख़्वाबों की तू डगर छोड़ दे
अब सभी उन ख़्वाबों को खुद ही तोड़ दे
वो पिया आये ना
वो पिया आये ना
पिया आये ना  वो पिया आये ना

हर खता की होती है कोई ना कोई सज़ा
ग़म लिखे हो किस्मत में तो बन ही जाती वजह
अब सभी ग़म अश्कों में सिमट से गए
अब सभी आँसू पलकों से लिपट से गए
वो पिया आये ना
वो पिया आये ना
पिया आये ना  वो पिया आये ना

सच लगा था जो बेवजह हमको वो भरम हो गया है
भोर आने थे जिस फ़साने में वो ख़तम हो गया
भूले हम  भूले वो  कैसे सब कहें बात ये
अब चलो हम धीरे-धीरे विहल से गए
अब चलो हम जैसे भी हो संभल से गए
वो पिया आये ना
वो पिया आये ना
पिया आये ना  वो पिया आये ना

तेरी ख़ता है मेरे जिया
तेरी ख़ता है मेरे जिया
उनपे भरोसा क्यूँ तूने किया
………………………………………………………….
Wo piya aaye na-Aashiqui 2 2013

Read more...

Jun 9, 2016

अपनी आँखें...हम मर जाएँगे-आशिकी २ २०१३

आपने फिल्म आशिकी २ से ३ गीत सुन लिए हैं अभी तक.
चौथा भी सुन लीजिए, गीत खुश हो जायेगा. गीत श्रद्धा कपूर
और आदित्य रॉय कपूर पर फिल्माया गया है. गीत में बात
कहने का अंदाज़ बदल जाता है. अगर बातों में कहा जाए-
तुमने पानी पिया’ तो इसे गीत में यूँ कहा जायेगा- पिया गया
पानी तुम्हारे द्वारा. खैर कान सीधे पकड़ो या हाथ घुमा के,
बात का मजमून समझ पढ़ना चाहिए, बस. कोपी करो, पेस्ट
करो और खुश रहो.

फिल्म आशिकी-२ ९० की फिल्म आशिकी जैसी प्रसिद्ध तो नहीं
हुई और न ही इसके गीतों की रेकोर्ड तोड़ बिक्री हुयी मगर समय
के लिहाज़ से ये एक सफल फिल्म मानी जाती है और वो क्या
कहते हैं आजकल के समीक्षक-क्रिटिकली ऐक्लेम्ड मानी जाती
है.



गीत के बोल:

अपनी आँखें खाली कर दे
काश तू मेरी आँखें भर दे

मेरे यारा तेरे गम अगर पाएँगे
हमें तेरी है कसम  हम संवर जाएँगे
दो ये सौगात तुम  तो ज़माने की हम
हर खुशी से मुकर जाएँगे
हम मर जाएँगे

तेरे काँधे से ही लग के 
यारा बीती उम्र सारी
सोचो कैसी होगी किस्मत 
हुआ यूँ तो फिर हमारी
सारे आँसू तो हों तेरे  और आँखें हो हमारी
तेरे दर्द हमें जो मिले प्यार में
हम खुशी से यूँ भर जाएँगे
हम मर जाएँगे

चाहे दुःख हो  चाहे सुख हो 
दिल ने तुझको ही पुकारा
तूने हमको है बनाया  तूने हमको है संवारा
जहां को तो रब का है  हमें तेरा है सहारा
बस तेरा साथ हो  चाहे जो बात हो
बस तेरा साथ हो  चाहे जो बात हो
तेरे कहने से कर जाएँगे
हम मर जाएँगे
ओ ओ ओ ओ हम मर जाएँगे

मेरे यारा तेरे गम अगर पाएँगे
हमें तेरी है कसम  हम संवर जाएँगे
मेरे यारा तेरे गम अगर पाएँगे
हमें तेरी है कसम  हम संवर जाएँगे
…………………………………………………………
Ham mar jayenge-Aashiqui 2 2013

Artists-Aditya Roy Kapoor, Shraddha Kapoor

Read more...

Apr 10, 2016

कुछ तो हुआ है-सिंघम रिटर्न्स २०१४

सन २०१४ के चर्चित गीतों में से एक पेश है और ये है
फिल्म सिंघम रिटर्न्स से. इसके पहले वाला “कुछ तो हुआ
है” फिल्म कल हो न हो में हुआ था. गीत की विशेषता
इसके गायक और संगीतकार का रहमान वाले अंदाज़ में
टेर लगाना है. गीत गाया है अंकित तिवारी और तुलसी
कुमार ने.

इसे लिखा है दो लोगों ने मिल के-संदीप नाथ और अभेन्द्र
कुमार उपाध्याय ने. ये २-३ गीतकारों का संयुक्त उपक्रम, एक
ही गीत में, समझ नहीं आता है.  शायद ये समय की मांग है.
रोहित शेट्टी की ये फिल्म्स सिंग्हम का सीक्वेल है मगर इस
फिल्म में वो बात नहीं है. फिल्म के संगीत विभाग में चार
गाने हैं और चार अलग लग संगीतकारों ने कम्पोज किये हैं.
एक रीमिक्स है और रीमिक्स वाले गानों का जिक्र हम
यहाँ किया नहीं करते. .



गीत के बोल:

रातों को अपनी पलकों से
ख़्वाब सजाने दो
फिर ख़्वाबों को आँखों से
नींद चुराने दो
ख़ामोशियाँ रखती हैं
अपनी भी एक जुबां
ख़ामोशी को चुपके से
सब कह जाने दो

कुछ तो हुआ है
ये क्या हुआ
जो ना पता है
ये जो हुआ
कुछ तो हुआ है
समझो कुछ समझो ना

जो कदम कदम चलूँ
तुझे ही तय करूँ मैं
साँसें बुनकर तुझे ओढ़ लूं
तू ख्याल सा मिला है
जिसको गिन सकूँ मैं
आदतों में तुझे जोड़ लूं
तुझसे रौशन, रातें सारी
तुझपे ही ख़तम बातें सारी

ख़ामोशियाँ रखती हैं
अपनी भी एक जुबां
ख़ामोशी को चुपके से
सब कह जाने दो

कुछ तो हुआ है
ये क्या हुआ
जो ना पता है
ये जो हुआ
कुछ तो हुआ है
समझो कुछ समझो ना


तुझे एक बार प्यार से
जो छू सकूँ मैं
वक़्त को फिर वहीँ रोक दूँ
फिर दिल मचल के गर
हदों को भूल जाए
धडकनों का सफ़र छोड़ दूँ
तूने दी है सारी खुशियाँ
तू है तो है मेरी दुनिया

ख़ामोशियाँ रखती हैं
अपनी भी एक जुबां
ख़ामोशी को चुपके से
सब कह जाने दो

कुछ तो हुआ है
ये क्या हुआ
जो ना पता है
ये जो हुआ
कुछ तो हुआ है
समझो कुछ समझो ना
........................................................................
Kuchh to hua hai-Singham returns 2014

Artists: Ajay Devgan, Kareena Kapoor

Read more...

Jul 3, 2015

सखियाँ रे सखियाँ-भूल भुलैया २००७

फिल्म भूल भुलैया की कई भूल भुलैयायें आप यहाँ देख चुके
हैं. इसी श्रंखला में आज पेश है एक और...गीत. इसे फिल्माया
गया है अमीषा पटेल और ढेर सारे एक्स्ट्रा कलाकारों पर.

आकर्षक नृत्य वाला गीत है ये. इसे देख के आप कितना आनंदित
होते हैं ये आपके टेस्ट पर निर्भर करता है. गीत नए ज़माने का
है इसलिए थोडा तेज ज़रूर होगा.

समीर के बोलों को सुरों के कपडे पहनाये हैं संगीतकार प्रीतम
ने और इसे गायिका तुलसी कुमार गा रही हैं. गीत काफी बड़ा है
और इसे ज़रूर बहुत फुर्सत के समय लिखा गया होगा. गीत में
तमाम रोमांटिक गीतों के फार्मूले फिट हैं. अगर आप कोई प्रेम
गीत लिख रहे हैं और किसी शब्द की आवश्यकता महसूस कर
रहे हों तो इस गीत से प्रेरणा ले सकते हैं.

           
   
गीत के बोल:


सखियाँ रे सखियाँ रे मीठी मीठी. बतियाँ रे
सखियाँ रे सखियाँ रे हो
सखियाँ रे सखियाँ रे कटे नहींn, रतियाँ रे 
सखियाँ रे सखियाँ रे हो

सखियाँ रे सखियाँ रे मीठी मीठी. बतियाँ रे
सखियाँ रे सखियाँ रे हो
सखियाँ रे सखियाँ रे कटे नहीं, रतियाँ रे  सखियाँ रे सखियाँ रे हो

दो दिलों की दूरी मुझसे सही न जाए
बिन तेरे एक पल कहीं न चैन मुझको आये
जवान इस धडकन की बेताबी का अब करना है इज़हार
ना जाने तू ना जाने यार मुझे तुझसे है कितना प्यार
ना जाने तू ना जाने यार मुझे तुझसे है कितना प्यार
दो दिलों की दूरी मुझसे सही न जाए
बिन तेरे एक पल कहीं न चैन मुझको आये
जवान इस धडकन की बेताबी का अब करना है इज़हार
ना जाने तू ना जाने यार मुझे तुझसे है कितना प्यार
ना जाने तू ना जाने यार मुझे तुझसे है कितना प्यार
आरजू आरजू बस तेरी आरजू
आरजू आरजू बस तेरी आरजू

सखियाँ रे सखियाँ रे मीठी मीठी. बतियाँ रे
सखियाँ रे सखियाँ रे हो
सखियाँ रे सखियाँ रे कटे नहीं, रतियाँ रे 
सखियाँ रे सखियाँ रे हो

क्या ज़मीन है और क्या फलक है हर जगह तेरा नगस है
ख्वाब में यादों में क्या है सिर्फ तेरा अक्स है
क्या ज़मीन है और क्या फलक है हर जगह तेरा नगस है
ख्वाब में यादों में क्या है सिर्फ तेरा अक्स है
धड्काओं में है तेरी ही चाहतों की दास्तान
तू नहीं पास तो जीना है बेकार
ना जाने तू ना जाने यार मुझे तुझसे है कितना प्यार
ना जाने तू ना जाने यार मुझे तुझसे है कितना प्यार
आरजू आरजू बस तेरी आरजू
आरजू आरजू बस तेरी आरजू
ढोला रे ढोला रे ढोला, ओ रांझा ओ रांझा

ढोला रे ढोला रे ढोला, ढोला रे ढोला रे ढोला
ढोला रे ढोला रे ढोला, ढोला रे ढोला रे ढोला
जिंदगी तो कट रही है बस तेरे एहसास में
बस तेरी ही तिश्नगी है इन लबों की प्यास में
जिंदगी तो कट रही है बस तेरे एहसास में
बस तेरी ही तिश्नगी है इन लबों की प्यास में
सारे अरमान बोल दूँगी रु-ब-रु जब आएगा
जा रे जा तुझसे ही करना है इकरार
ना जाने तू ना जाने यार मुझे तुझसे है कितना प्यार
ना जाने तू ना जाने यार मुझे तुझसे है कितना प्यार
आरजू आरजू बस तेरी आरजू
आरजू आरजू बस तेरी आरजू

सखियाँ रे सखियाँ रे मीठी मीठी. बतियाँ रे
सखियाँ रे सखियाँ रे हो
सखियाँ रे सखियाँ रे कटे नहीं, रतियाँ रे 
सखियाँ रे सखियाँ रे हो
……………………………………………………………………
Sakhiyan Re Sakhiyan-Bhool Bhulaiya 2007

Read more...

Mar 20, 2015

लेट्स रोक नाऊ सोनिये-भूल भुलैया २००७

ज़माने के साथ साथ इज़हार का तरीका भी बदल गया है.
पहले का फ़िल्मी प्रेमी कहता था-दूरी सही न जाए, अब
प्रेमी कहता है, डिटरमिंड है,-दूरी का दर्द नहीं सहना. उसने
डिसाइड कर लिया है, नहीं सहना मतलब नहीं सहना. एक
मामले में और वो कन्फ्यूस्ड   है, मसलन, दिन तो यादों के
सहारे निकाल लेता है वो, रातों को नींद नहीं आती. अब
सवाल ये है रात को नींद नहीं आने की वजह ? कुछ क्लीयर
नहीं हो रहा. थोड़ी थोड़ी देर में वो कंफ्यूज़न से बाहर आने
के लिए गाता है-सोनियो रोक कर लो. 

इन सब पर से दिमाग हटा लीजिए, ये सब झमेला एक शादी
के अवसर पर हो रहा है. कुछ कुछ ४५ के स्पीड के रेकोर्ड को
७८ की स्पीड पर दौड़ा दिया जाए वही गति है. जब तक आपको
कुछ समझ आना शुरू होगा, गाना खत्म हो चुका होगा.
धन्यवाद की झंडी लहराइये और गाना बनाने वालों को धन्यवाद
दीजिए. बहुत सारे विज्ञापन जोड़ दिए गए हों, ऐसा आभास
होता है. बन्नो रानी को याद करने सीधे अलास्का से टीम आई
है जो अमेरिकी सुर में हिन्दुस्तानी शादी की सुरगंगा बहा रही है.
धुन भी किसी देश से आयत-निर्यात कार्यक्रम के तहत विशेष
तौर पर बुलवाई गयी सुनाई देती है. इसे गाया है शान और
तुलसी कुमार ने. शान की खूबी है कि उन्होंने अपनी मूल आवाज़
को छोड़ के इधर उधर भटकने की काफी कोशिश की है अपने
पूरे कैरियर में. आश्चर्यजनक रूप से वे इस गाने में स्थिर सुर
में गाते प्रतीत हो रहे हैं.

कुछ ज्यादा ही बड़ी पंक्तियों वाला गीत कुछ ही मिनट की धुन
में कैसे समा गया ये अचंभित करने वाला है. गाने के अलौकिक
मीटर से मैं कई किलोमीटर दूर तक अभिभूत हो गया हूँ. 

फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन को भीड़ भाड़ बहुत पसंद है अपनी
फिल्मों में. उनका प्रयास होता है कि पर्दा पूरा भरा भरा नज़र
आये दर्शक को. इतना भी न भरो कि रंग बिरंगे कपडे ठूंस ठूंस
के भरा सूटकेस दिखाई देने लगे दर्शक को.

आपको चलते चलते बता दें कि इस गीत में छोटे छोटे बच्चे घर
के अंदर दौड कर जाते दिखाई दे रहे हैं. यही दृश्य आप प्रियदर्शन
निर्देशित एक और फिल्म विरासत(१९९७) में देख चुके हैं. उसमें
छोटी बच्चियां थीं और गाना था-तारे हैं बाराती. उस गीत के
संगीतकार हैं-अन्नू मलिक. दोनों गीतों के बीच दस साल का
अंतराल है.



गीत के बोल:


आँखों से लड़ गयी ऑंखें, बातों में बढ़ गयी बातें
मुझे रब की कसम रंग लायेंगी सनम तेरी मेरी ये हसीं मुलाकतें
आँखों से लड़ गयी ऑंखें, बातों में बढ़ गयी बातें
मुझे रब की कसम रंग लायेंगी सनम तेरी मेरी हसीं मुलाकतें
लेट्स रोक नाऊ सोनिये, लेट्स रोक नाऊ सोनिये
लेट्स रोक नाऊ सोनिये, लेट्स रोक नाऊ सोनिये

चल आ जा आ जा सोनिये नाच ले तू नाच ले ये ये ये
बदली से छुप के ज़रा, चंदा भी देखे यारा
मुखडा मेरे यार का ओ जाने जाना
बदली से छुप के ज़रा, चंदा भी देखे यारा
मुखडा मेरे यार का ओ जाने जाना

दिन तो यादों में कट जाए, नींद रातों को न आये
तेरी सादगी तेरी आशिकी,  मुझे पल पल तडपाये
अजब सी मस्ती है छाई, घडी मिलने की है आई
न होगा कोई अब फासला न होगी तन्हाई
ओये दीवानी गोरी, तूने तो चोरी चोरी
कभी पलकें उठा के
कभी पलकें गिरा के बांधी दिल की डोरी
लेट्स रोक नाऊ सोनिये, लेट्स रोक नाऊ सोनिये
लेट्स रोक नाऊ सोनिये, लेट्स रोक नाऊ सोनिये
बन्नो रानी हाँ सुन बन्नो रानी के मेहँदी की आई रात है
बन्नो रानी आ सुन बन्नो रानी के अपनी दुआएं साथ हैं

चैन भी तेरे न आया, नशा बस तेरा ही छाया
मुड के यहाँ देखा जहाँ बस तुझको ही पाया
कहना तुझसे है कहना, दूर नहीं तुझसे है रहना
मेरे साथिया मेरे पास आ दर्द दूरी का नहीं सहना
फ़िदा हुआ मैं जाना, बना तेरा दीवाना
तुझे कैसे मैं बताऊँ
तुझे कितना मैं चाहूँ तूने नहीं जाना
लेट्स रोक नाऊ सोनिये, लेट्स रोक नाऊ सोनिये
लेट्स रोक नाऊ सोनिये, लेट्स रोक नाऊ सोनिये

आँखों से लड़ गयी ऑंखें, बातों में बढ़ गयी बातें
मुझे रब की कसम रंग लायेंगी सनम तेरी मेरी मुलाकातें
आँखों से लड़ गयी ऑंखें, बातों में बढ़ गयी बातें
मुझे रब की कसम रंग लायेंगी सनम तेरी मेरी मुलाकातें
लेट्स रोक नाऊ सोनिये, लेट्स रोक नाऊ सोनिये
लेट्स रोक नाऊ सोनिये, लेट्स रोक नाऊ सोनिये
……………………………………………….
Lets rock now soniye-Bhool Bhulaiya 2007

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP