Jul 8, 2015

चिट्टियाँ कलाईयां वे-रॉय २०१५

जैकलीन फर्नांडिस को आपने फिल्म किक में नाचते
देखा है. आइये देखें रॉय फिल्म से उनका एक और
नृत्य वाला गीत. उनके नृत्य में थोडा सुधार हुआ है
पहले की तुलना में.

कनिका कपूर और मीट ब्रोस अनजान का गाया ये
गीत लिखा है गीतकार कुमार ने और संगीत भी जो
गायक हैं गीत के-मीट ब्रोस अनजान, ने तैयार किया
है.

आज के इस समय में गायक, गायिका, गीतकार और
संगीतकार का नाम याद रखना एक चैलेंजिंग टास्क है.
आप भी ट्राय कर के देखें.

गीत काफी लोकप्रिय हुआ है और अभी भी ये बजता
हुआ मिलेगा आपको. सौरभ की राय इस गाने के बारे
में दिलचस्प है आजतक के मूवी मसाला सेक्शन में.
आपको इस गीत के साथ साथ बताते चलें गोरी गोरी
कलाइयों वाली छोरियों के नखरे पन्द्रह साल में कित्ते
बदल गए. एक गाना था आज का अर्जुन में-गोरी है
कलाइयां. उसमें सीढ़ी साधी छोरी थी जिसकी मांग
बहुत ज्यादा नहीं थी. एक इधर है जिसकी मांगों की
लिष्ट ज़रा लंबी है. 

गीत में एक जगह नायिका हवा में उडती है, लगातार
चार पंक्तियों में जैसे हीलियम के गुब्बारे उसको मुफ्त
में मिल गए हों.




गीत के बोल:

हे कलाइयां हे कलाइयां
तू ले आ दे मैनू गोल्डन झुमके, मैं कन्ना विच पावां चूम चूम के
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी व्हाईट कलाइयां वे
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी व्हाईट कलाइयां वे
मान जा वे मैनू शोपिंग करा दे
मान जा वे रोमांटिक पिक्चर दिखा दे, रिक्वेस्टां पाइयां वे
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी चिट्टियाँ कलाइयां वे
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी व्हाईट कलाइयां वे
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी चिट्टियाँ कलाइयां वे
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी व्हाईट कलाइयां वे
मान जा वे मैनू शोपिंग करा दे
मान जा वे रोमांटिक पिक्चर दिखा दे, रिक्वेस्टां पाइयां वे
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी चिट्टियाँ कलाइयां वे
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी व्हाईट कलाइयां वे
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी चिट्टियाँ कलाइयां वे
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी व्हाईट कलाइयां वे

यू आर माय डार्लिंग एंजल बेबी, व्हाईट कलाइयां ड्राइव्स मी क्रेजी
शाइनी आईज से ग्लिट ग्लिट ग्लिटरी
यू आर द लाईट दैट मेक्स मी गो क्रेजी
यू आर माय डार्लिंग एंजल बेबी
व्हाईट कलाइयां ड्राइव्स मी क्रेजी
शाइनी आईज से ग्लिट ग्लिट ग्लिटरी
यू आर द लाईट दैट मेक्स मी गो क्रेजी

ओ मेनू चढिया है रंग रंग
मैं ख्वाबान दे संग संग आज उडाडी फिरां
मैं सारी रात उडाडी फिरां
ओ बदले जिंदड़ी दे रंग ढंग
मेरी नींदें भी तंग तंग आज उडाडी फिरां
मैं सारी रात उडाडी फिरां

मान जा वे गुलबी चूनी दिवा दे
मान जा वे कलरफुल चूड़ी पावां दे, रिक्वेस्टां पाइयां वे
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी चिट्टियाँ कलाइयां वे
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी व्हाईट कलाइयां वे
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी चिट्टियाँ कलाइयां वे
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी व्हाईट कलाइयां वे

घूम्दे फिरदे सारे चिट्टियाँ मिलग्यियाँ चिट्टियाँ कलाइयां वे
तेरे हाथां नु चुमदा रेहेंदा कम तू लई लईयां ओ चिट्टियाँ वे
मान जा मैनू शौपिंग करा दे
मान जा वे रोमांटिक पिक्चर दिखा दे, रिक्वेस्टां पाइयां वे
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी चिट्टियाँ कलाइयां वे
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी व्हाईट कलाइयां वे
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी चिट्टियाँ कलाइयां वे
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी व्हाईट कलाइयां वे
...................................................................................
Chittiyaan kalaiyaan ve-Roy 2015

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP