माना तेरी नज़र में-आहिस्ता आहिस्ता १९८१
ये है फिल्म आहिस्ता आहिस्ता से सुलक्षणा पंडित का गाया हुआ एक
दर्द भरा गीत. नक्श लायलपुरी के गंभीर बोलों के लिए खय्याम ने
एक निहायत ही कर्णप्रिय धुन बनाई है.
शशि कपूर पुत्र कुणाल कपूर कुछ फिल्मों में दिखाई दिए ये उनमें से
एक दुर्लभ फिल्म है. पद्मिनी कोल्हापुरे तो बहुतेरी फिल्मों में दिखलाई
दीं.
गीत के बोल:
माना तेरी नज़र में तेरा प्यार हम नहीं
माना तेरी नज़र में तेरा प्यार हम नहीं
कैसे कहें के तेरे
कैसे कहें के तेरे तलबगार हम नहीं
माना तेरी नज़र में
तन को जला के राख बनाया बिछा दिया
तन को जला के राख बनाया बिछा दिया
लो अब तुम्हारी राह में दीवार हम नहीं
लो अब तुम्हारी राह में दीवार हम नहीं
माना तेरी नज़र में
जिसको निखारा हमने तमन्ना के खून से
जिसको निखारा हमने तमन्ना के खून से
गुलशन में उस बहार के हक़दार हम नहीं
गुलशन में उस बहार के हक़दार हम नहीं
माना तेरी नज़र में
धोखा दिया है खुद को मोहब्बत के नाम पर
धोखा दिया है खुद को मोहब्बत के नाम पर
ये किस तरह कहें के गुनाहगार हम नहीं
माना तेरी नज़र में तेरा प्यार हम नहीं
कैसे कहें के तेरे
कैसे कहें के तेरे तलबगार हम नहीं
माना तेरी नज़र में
...............................................................
Maana teri nazar mein-Aahista aahista 1981
0 comments:
Post a Comment