Showing posts with label Roy. Show all posts
Showing posts with label Roy. Show all posts

Aug 10, 2016

यारा रे यारा रे-रॉय २०१५

फिल्म रॉय की गाने काफी चर्चित हुए और युवा पीढ़ी के द्वारा
पसंद किये गए. सूरज डूबा है यारों जिम, कसरत की दुकान
में काफी बजते हुए मिलते हैं. आजकल की पीढ़ी फास्ट बीत
वाले गीतों पर बल्ले-शल्ले बनाना पसंद करती है.

रॉय फिल्म से अभी तक आपको अंकित तिवारी के संगीत वाले
दो गीत, मीत ब्रोस अनजान का एक और अमाल मालिक का
एक गीत सुनवाया है. आज सुनते हैं संदीप नाथ का लिखा हुआ
और के के का गाया हुआ अंकित तिवारी के संगीत निर्देशन में
बना गीत.




गीत के बोल:

अजनबी कहे के अपना कहे
अब क्या कहे क्या ना कहे
अजनबी कहे के अपना कहे
अब क्या कहे क्या ना कहे

इशारे भी चुप हैं ज़ुबां ख़ामोश है
सदा गुमसुम सी है तन्हा आगोश है
यारा रे यारा रे
क्यों फासलों में भी तू यारा रे
यारा रे यारा रे
क्यों फासलों में भी तू यारा रे

तू छूट कर क्यों छूटा नहीं
कुछ तो जुदा है अभी
मैं टूट कर क्यूँ टूटा नहीं
जीने में है तू कहीं
इशारे भी चुप हैं ज़ुबां ख़ामोश है
सदा गुमसुम सी है तन्हा आगोश है
यारा रे यारा रे
क्यों फासलों में भी तू यारा रे
यारा रे यारा रे
क्यों फासलों में भी तू यारा रे

है हर घड़ी वो तिश्नगी
जो एक पल भी ना बुझी
है ज़िन्दगी चलती हुई
पर ये ज़िन्दगी ही नहीं
इशारे भी चुप हैं ज़ुबां ख़ामोश है
सदा गुमसुम सी है तन्हा आगोश है
यारा रे यारा रे
क्यों फासलों में भी तू यारा रे
यारा रे यारा रे
क्यों फासलों में भी तू यारा रे
........................................................
Yaara re yaara re-Roy 2015

Artists: Arjun Rampal, Ranveer Kapoor, Jacqueline Fernandez

Read more...

Aug 2, 2016

सूरज डूबा है-रॉय २०१५

आजकल की फिल्मों के विवरण याद रखना ‘बूझो तो जानें’
जैसी पहेली हैं इसका जिक्र कई बार हम कर चुके हैं. एक ही
फिल्म के गीतों के विवरण आपको याद हो जाएँ तो बड़ी बात
है.

रॉय फिल्म का अगला गीत सुनते हैं जिसे अरिजीत सिंह और
अदिति सिंह शर्मा ने गाया है. कुमार साहब के लिखे गीत की
धुन बनायीं है अमाल मालिक ने. फिल्म से पूर्व में आपने जो
गीत सुने उनके संगीतकार हैं-अंकित तिवारी और मीत ब्रदर्स.
‘चिट्टियाँ कलाइयां’ गीत कुमार साहब का लिखा हुआ है.



गीत के बोल:

मतलबी हो जा ज़रा मतलबी
दुनिया की सुनता है क्यों
ख़ुद की भी सुन ले कभी
मतलबी हो जा ज़रा मतलबी
दुनिया की सुनता है क्यों
ख़ुद की भी सुन ले कभी

कुछ बात ग़लत भी हो जाए
कुछ देर ये दिल भी खो जाए
बेफिक्र धड़कनें इस तरह से चले
शोर गूंजे यहाँ से वहाँ

सूरज डूबा है यारों
दो घूँट नशे के मारो
रस्ते भुला दो सारे घर-बार के
सूरज डूबा है यारों
दो घूँट नशे के मारो
ग़म तुम भुला दो सारे संसार के

Ask me for anything
I can give you everything
रस्ते भुला दो सारे घर-बार के
Ask me for anything
I can give you everything
ग़म तुम भुला दो सारे संसार के

अता-पता रहे ना किसी का हमें
यही कहे ये पल ज़िन्दगी का हमें
अता-पता रहे ना किसी का हमें
यही कहे ये पल ज़िन्दगी का हमें
के ख़ुदग़र्ज़ सी ख्वाहिश लिए
बेसांस भी हम तुम जियें
है गुलाबी गुलाबी समां

सूरज डूबा है यारों
दो घूँट नशे के मारो
ग़म तुम भुला दो सारे संसार के
सूरज डूबा है यारों
दो घूँट नशे के मारो
ग़म तुम भुला दो सारे संसार के

चले नहीं उड़े आसमां पे अभी
पता न हो है जाना कहाँ पे अभी
चले नहीं उड़े आसमां पे अभी
पता न हो है जाना कहाँ पे अभी
कि बेमंज़िलें हो सब रास्ते
दुनिया से हो ज़रा फासले
कुछ खुद से भी हो दूरियां

सूरज डूबा है यारों
दो घूँट नशे के मारो
ग़म तुम भुला दो सारे संसार के
सूरज डूबा है यारों
दो घूँट नशे के मारो
ग़म तुम भुला दो सारे संसार के

Ask me for anything
I can give you everything
Ask me for anything
I can give you everything
………………………………………………………
Suraj dooba hai yaron-Roy 2015


Artists: Ranbir Kapoor, Jacqueline Fernandez

Read more...

Jul 18, 2016

बूँद बूँद-रॉय २०१५

बूँद बूँद पानी टपका करता है और बूँद बूँद बहुत सी चीज़ें
टपक सकती हैं, जैसे किसी की भावनाएं. बच्चों की नाक
भी खूबसूरत तरीके से बूँद बूँद टपका करती है. सरकारी
नल बंद होने के बाद ज्यादा टपका करते हैं.

बूँद बूँद किसी का टपकना अच्छा कंसेप्ट है. आजकल के
लेखन में भिन्नता है. जो कुछ पहले के फ़िल्मी गीतकार
नहीं लिख पाए वो सब आज लिखा जा रहा है. उन्मुक्त
और स्वछन्द शैली है लेखन की.

खूबसूरत गीत लिखा है अभेन्द्र कुमार उपाध्याय ने और
गीत की तर्ज़ बनायीं है गुणी संगीतकार अंकित तिवारी
ने. वे अपनी पीढ़ी के एक प्रतिभाशाली युवक हैं जो कि
हर प्रकार का संगीत देने में समर्थ हैं.

आजकल के संगीतकारों में खुद गाने का चलन काफी है
और इस मामले में अंकित दूसरों से थोडा आगे हैं. वे
काफी गायकों का काम खुद कर लेते हैं.

वीडियो के नीचे किसी ने कमेन्ट लिखा कि ये गीत लाना
डेल रे के गीत ब्लू जींस से मिलता जुलता है. आप ही
पता लगाइए सुन के. मिलता जुलता का मतलब प्रेरित
होना होता है. नोट टू नोट कोपी अलग चीज़ होती है.






गीत के बोल:

बूँद बूँद कर के मुझमें गिरना तेरा
और मुझमें मुझसे ज़्यादा होना तेरा
भीगा भीगा सा मुझको तन तेरा लगे
आ जा तुझको पी लूँ मन मेरा कहे

मैं ना बचा मुझमें थोड़ा सा भी
देख तू ना बचा तुझमें भी
जलने लगा गर्म साँसों से मैं
तू पिघलने लगा मुझमें ही

क़तरा क़तरा मैं जलूँ शर्म से तेरे मिलूं
जिस्म तेरा मोम का पिघला दूँ
करवटें भी तंग हो रात भर तू संग हो
तेरे हर एक अंग को सुलगा दूँ
भीगा भीगा सा मुझको तन तेरा लगे
आ जा तुझको पी लूँ मन मेरा कहे

होने दे कुछ गलतियाँ रेंगती ये उँगलियाँ
जिस्म के तू दरमियां ठहरा दे
लम्हा कोई गरम तू या उबलती बर्फ तू
मुझपे हो जा खर्च तू यूँ आ के
भीगा भीगा सा मुझको तन तेरा लगे
आ जा तुझको पी लूँ मन मेरा कहे
..........................................................................
Boond boond-Roy 2015

Artists: Arjun Rampal, Jacqueline Fernandez

Read more...

Jun 23, 2016

तू है के नहीं-रॉय २०१५

गीत को देख के ऐसा लगा जैसे आपको सुनवा चुका हूँ. सूची में
देखा तो मालूम पड़ा रॉय फिल्म का केवल एक ही गीत सुना है
हमने अभी तक.

सुनते हैं दूसरा गीत जिसे अंकित तिवारी संग तुलसी कुमार ने
गाया है. युगल गीत है ये जिसे लिखा है अभेन्द्र उपाध्याय ने.
अंकित तिवारी जिन्होंने इसे कम्पोज किया है काफी गीत गा चुके
हैं फिल्मों में. श्रेणी के हिसाब से ये संगीतकार-गायक श्रेणी का
गीत है. आजकल के लगभग सभी संगीतकार गीत गाते हैं और
सफलतापूर्वक गाते हैं. एक फायदा इससे ये भी होता है गायक का
मेहनताना बच जाता है.


गीत रणवीर कपूर और जैक्लीन फर्नांडिस पर फिल्माया गया है.



गीत के बोल:

मुझसे ही आज मुझको मिला दे
देखूँ आदतों मैं तू है कि नहीं
हर साँस से पूछ के बता दे
इनके फासलों में तू है कि नहीं
मैं आस पास तेरे और मेरे पास
तू है कि नहीं  तू है कि नहीं
तू है कि नहीं  तू है कि नहीं

दौड़ते हैं ख्वाब जिनपे रास्ता वो तू लगे
नींद से जो आँख का है वास्ता वो तू लगे
तू बदलता वक़्त कोई खुशनुमा सा पल मेरा
तू वो लम्हा जो ना ठहरे  आने वाला कल मेरा
मैं आस पास तेरे और मेरे पास
तू है कि नहीं

इन लबों पे जो हँसी है  इनकी तू ही है वजह
बिन तेरे मैं कुछ नहीं हूँ  मेरा होना बेवजह
धूप तेरी ना पड़े तो  धुंधला सा मैं लगूं
आके साँसें दे मुझे तू  ताकि ज़िन्दा मैं रहूँ
मैं आस पास तेरे और मेरे पास
तू है कि नहीं
...................................................................
Too hai ke nahin-Roy 2015

Read more...

Jul 8, 2015

चिट्टियाँ कलाईयां वे-रॉय २०१५

जैकलीन फर्नांडिस को आपने फिल्म किक में नाचते
देखा है. आइये देखें रॉय फिल्म से उनका एक और
नृत्य वाला गीत. उनके नृत्य में थोडा सुधार हुआ है
पहले की तुलना में.

कनिका कपूर और मीट ब्रोस अनजान का गाया ये
गीत लिखा है गीतकार कुमार ने और संगीत भी जो
गायक हैं गीत के-मीट ब्रोस अनजान, ने तैयार किया
है.

आज के इस समय में गायक, गायिका, गीतकार और
संगीतकार का नाम याद रखना एक चैलेंजिंग टास्क है.
आप भी ट्राय कर के देखें.

गीत काफी लोकप्रिय हुआ है और अभी भी ये बजता
हुआ मिलेगा आपको. सौरभ की राय इस गाने के बारे
में दिलचस्प है आजतक के मूवी मसाला सेक्शन में.
आपको इस गीत के साथ साथ बताते चलें गोरी गोरी
कलाइयों वाली छोरियों के नखरे पन्द्रह साल में कित्ते
बदल गए. एक गाना था आज का अर्जुन में-गोरी है
कलाइयां. उसमें सीढ़ी साधी छोरी थी जिसकी मांग
बहुत ज्यादा नहीं थी. एक इधर है जिसकी मांगों की
लिष्ट ज़रा लंबी है. 

गीत में एक जगह नायिका हवा में उडती है, लगातार
चार पंक्तियों में जैसे हीलियम के गुब्बारे उसको मुफ्त
में मिल गए हों.




गीत के बोल:

हे कलाइयां हे कलाइयां
तू ले आ दे मैनू गोल्डन झुमके, मैं कन्ना विच पावां चूम चूम के
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी व्हाईट कलाइयां वे
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी व्हाईट कलाइयां वे
मान जा वे मैनू शोपिंग करा दे
मान जा वे रोमांटिक पिक्चर दिखा दे, रिक्वेस्टां पाइयां वे
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी चिट्टियाँ कलाइयां वे
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी व्हाईट कलाइयां वे
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी चिट्टियाँ कलाइयां वे
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी व्हाईट कलाइयां वे
मान जा वे मैनू शोपिंग करा दे
मान जा वे रोमांटिक पिक्चर दिखा दे, रिक्वेस्टां पाइयां वे
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी चिट्टियाँ कलाइयां वे
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी व्हाईट कलाइयां वे
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी चिट्टियाँ कलाइयां वे
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी व्हाईट कलाइयां वे

यू आर माय डार्लिंग एंजल बेबी, व्हाईट कलाइयां ड्राइव्स मी क्रेजी
शाइनी आईज से ग्लिट ग्लिट ग्लिटरी
यू आर द लाईट दैट मेक्स मी गो क्रेजी
यू आर माय डार्लिंग एंजल बेबी
व्हाईट कलाइयां ड्राइव्स मी क्रेजी
शाइनी आईज से ग्लिट ग्लिट ग्लिटरी
यू आर द लाईट दैट मेक्स मी गो क्रेजी

ओ मेनू चढिया है रंग रंग
मैं ख्वाबान दे संग संग आज उडाडी फिरां
मैं सारी रात उडाडी फिरां
ओ बदले जिंदड़ी दे रंग ढंग
मेरी नींदें भी तंग तंग आज उडाडी फिरां
मैं सारी रात उडाडी फिरां

मान जा वे गुलबी चूनी दिवा दे
मान जा वे कलरफुल चूड़ी पावां दे, रिक्वेस्टां पाइयां वे
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी चिट्टियाँ कलाइयां वे
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी व्हाईट कलाइयां वे
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी चिट्टियाँ कलाइयां वे
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी व्हाईट कलाइयां वे

घूम्दे फिरदे सारे चिट्टियाँ मिलग्यियाँ चिट्टियाँ कलाइयां वे
तेरे हाथां नु चुमदा रेहेंदा कम तू लई लईयां ओ चिट्टियाँ वे
मान जा मैनू शौपिंग करा दे
मान जा वे रोमांटिक पिक्चर दिखा दे, रिक्वेस्टां पाइयां वे
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी चिट्टियाँ कलाइयां वे
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी व्हाईट कलाइयां वे
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी चिट्टियाँ कलाइयां वे
चिट्टियाँ कलाइयां वे ओ बेबी मेरी व्हाईट कलाइयां वे
...................................................................................
Chittiyaan kalaiyaan ve-Roy 2015

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP