Aug 17, 2015

हमको सिर्फ तुमसे प्यार है-बरसात १९९५

कवि कह रहा है-हमको ‘सिर्फ तुमसे’ प्यार है. मतलब है तुम्हारे
मोहल्ले से, तुम्हारी सखियों इत्यादि से हमें कोई लगाव नहीं है.
या तो इसका भावार्थ ऐसा ही है या - हमको सिर्फ ‘तुमसे प्यार
है’ और दूसरा कोई सरोकार नहीं ऐसा कुछ भी हो सकता है.
तुम्हारी प्रोपर्टी, बैंक बैलंस, पोमेरियन डॉगी से हमें कोई सरोकार
नहीं है. 

कभी कभी किसी गीत से मतलब निकालना या समझना टेड़ी खीर
या आड़ा हलवा साबित होता है. वैसे आपको बतला दिया जाए कि
ये गीत कुमार सानू के सबसे ज्यादा हिट हुए गीतों में से एक है.
सन १९९५ की फिल्म है, समीर का गीत है और नदीम श्रवण का
संगीत है. युगल गीत है ये इलसिए पहली पंक्ति की संभावना इसमें
दोनों पक्षों पर लागू हो सकती है. गायिका हैं अलका याग्निक.





गीत के बोल:

हमको सिर्फ़ तुमसे प्यार है
हमको सिर्फ़ तुमसे प्यार है
कह रही है दिल की बेखुदी
बस तुम्हारा इंतज़ार है
हमको सिर्फ़ तुमसे प्यार है
हमको सिर्फ़ तुमसे प्यार है

ढूंढते हैं हम तुमको दर-ब-दर
जाने कब कहाँ मिलोगे हमसे हमसफ़र
कैसी दूरियां, कैसा फ़ासला
हम यहाँ पे आए सुन के प्यार की सदा
अब ना तुमसे दूर होंगे हम
तुमपे दिल क्या जां निसार है
हमको सिर्फ़ तुमसे प्यार है
हमको सिर्फ़ तुमसे प्यार है

जागते रहे हम तो रात भर
एक लम्हां एक पल भी सोई ना नज़र
तुम निगाह में, तुम ख्याल में
हाल है बुरा हमारा ऐसे हाल में
यूं तो हमपे ना करो सितम
हमको तुमपे ऐतबार है
कह रही है दिल की बेखुदी
बस तुम्हारा इंतज़ार है
हमको सिर्फ़ तुमसे प्यार है
हमको सिर्फ़ तुमसे प्यार है
......................................................................
Hamko sirf  tumse pyar hai-Barsaat 1995

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP