Sep 13, 2015

प्यार में तेरे पिया-जग्गू १९७५

जिन लोगों ने फिल्म जग्गू सिनेमा हाल में देखी है उन्हें ये
गीत और इसका फिल्मांकन अवश्य ही याद होगा भले ही
धुंधला सा हो. हिंदी सिनेमा में दो तरीके के ड्रीम सीक्वेंस
मिलेंगे आपको-नींद में देखे हुए ख्वाब और जागते हुए देखे
ख्वाब. जागते हुए देखे ख्वाबों के बारे में कहते हैं-ख्यालों में
खो जाना. कुछ ऐसा ही मंज़र है फिल्म जग्गू के इस गीत
में.

फिल्मांकन की खूबी है कि घुड़सवार का चेहरा नहीं दिख रहा.
सस्पेंस बनाया गया है. वेशभूषा फिल्म के नायक जैसी ही है.
फिल्म में नायक शत्रुघ्न सिन्हा हैं. फिल्म थोड़ी बहुत ही चली
और इस फिल्म में संगीत सोनिक ओमी का है इसलिए दर्शकों
के साथ साथ समीक्षक भी चुप्पी साध गए. गीत सोनिक ओमी
द्वारा रचे मधुरतम गीतों में गिना जा सकता है. किसी नामचीन
संगीतकार की बंदिश होती तो समीक्षक एक हज़ार बार वाह वाह
कर डालते गीत की शान में.

खैर गीत एक नामचीन गीतकार ने लिखा है-एस एच बिहारी ने
जिन्होंने ओ पी नैय्यर के साथ कई अमर गीत रचे.

लीना चंदावरकर को आपने किसी गाने में इतना खुश नहीं देखा
होगा. हो सकता है गीत के फिल्मांकन के पहले उनको चुटकुले
सुनाये गए हों ढेर सारे. कुछ भी हो इस गीत को बड़े परदे पर
देखने आनंददायी है.






गीत के बोल:

प्यार में तेरे पिया ऐसा तड़पा है जिया
प्यार में तेरे पिया ऐसा तड़पा है जिया
बिन बुलाए ही पास तेरे आने लगी
तेरे सपनों से जीवन सजाने लगी

प्यार में तेरे पिया ऐसा तड़पा है जिया
प्यार में तेरे पिया ऐसा तड़पा है जिया
बिन बुलाए ही पास तेरे आने लगी
तेरे सपनों से जीवन सजाने लगी

प्यार में तेरे पिया ऐसा तड़पा है जिया

कितने हैं जाने तेरे रूप सांवरे
खोजते हुए रे मेरे नैन बांवरे
कितने हैं जाने तेरे रूप सांवरे
खोजते हुए रे मेरे नैन बांवरे
ऐसी खुशी पायी पायी पायी
पास तेरे आई आई आई
पास तेरे आ के
मैंने ऐसी खुशी पायी रे पिया
के जवानी भी मेरी गुनगुनाने लगी
तेरे सपनों से जीवन सजाने लगी

प्यार में तेरे पिया ऐसा तड़पा है जिया
प्यार में तेरे पिया ऐसा तड़पा है जिया

बगिया हो सूनी जो बहार के बिना
जीवन का मोल नहीं प्यार के बिना
बगिया हो सूनी जो बहार के बिना
जीवन का मोल नहीं प्यार के बिना
फैली हुई बाहें बाहें बाहें
देखें तेरी राहें राहें राहें
देखे तेरी राहें
मेरी फैली हुई बाहें रे पिया
देख बाहर आ मुझे, मैं डगमगाने लगी
तेरे सपनों से जीवन सजाने लगी

प्यार में तेरे पिया ऐसा तड़पा है जिया
प्यार में तेरे पिया ऐसा तड़पा है जिया
बिन बुलाए ही पास तेरे आने लगी
तेरे सपनों से जीवन सजाने लगी

प्यार में तेरे पिया ऐसा तड़पा है जिया
प्यार में तेरे पिया ऐसा तड़पा है जिया
....................................................
Pyar mein tere piya-Jaggu 1975

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP