मीठी मीठी बातों से बचना-कैदी नंबर ९११ १९५९
देता है. दुनिया की मीठी मीठी बातों से बचने की सलाह दी
गयी है गीत में.
सन १९५९ की इस फिल्म में कैदी की भूमिका में हैं नायक
शेख मुख़्तार. प्रस्तुत गीत अभिनेत्री नंदा और एक बच्चे पर
फिल्माया गया है. ये बच्चा है डेज़ी ईरानी. डेज़ी ने बच्चों के
रोल काफी किये फिल्मों में और वे एक लोकप्रिय सितारा थीं
उस समय. डेज़ी की छोटी बहन हनी ईरानी भी बतौर बाल
कलाकार फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
हसरत जयपुरी का लिखा, दत्ताराम का संगीत से संवारा और
लता मंगेशकर का गाया ये गीत बेहद लोकप्रिय और चर्चित
गीत है.
गीत के बोल:
मीठी मीठी बातों से बचना ज़रा
दुनिया के लोगों में है जादू भरा
मीठी मीठी बातों से
मीठी मीठी
मीठी मीठी बातों से बचना ज़रा
दुनिया के लोगों में है जादू भरा
मीठी मीठी
आ आ आ आ आ
हो ओ ओ ओ ओ ओ
खूब चीज़ है इन मुझसे
कोई चोर भी ले न सके
खूब चीज़ है इन मुझसे
कोई चोर भी ले न सके
भर ले खज़ाना तेरा ज़माना
जग में रहेगा तेरा नाम सदा
मेहनत से दिन रात पढूंगा
पहला नंबर पास करूँगा
शाबाश!
मीठी मीठी बातों से बचना ज़रा
दुनिया के लोगों में है जादू भरा
मीठी मीठी बातों से बचना ज़रा
दुनिया के लोगों में है जादू भरा
आ आ आ आ आ
हो ओ ओ ओ ओ ओ
खेल कूद में खोना नहीं
बात बात में रोना नहीं
खेल कूद में खोना नहीं
बात बात में रोना नहीं
तू है सितारा चंदा से प्यारा
करना जहां में को काम बड़ा
हिन्दुस्तान की शान बनूँगा
देश का ऊंचा नाम करूँगा
शाबाश!
मीठी मीठी बातों से बचना ज़रा
दुनिया के लोगों में है जादू भरा
मीठी मीठी
आ आ आ आ आ
हो ओ ओ ओ ओ ओ
झूम झूम तूफ़ान की नज़र
राहें घेर लें तेरी अगर
झूम झूम तूफ़ान की नज़र
राहें घेर लें तेरी अगर
होगा अँधेरा कोई न तेरा
फिर तू बचेगा कैसे हमको बता
तूफानों से नहीं डरूंगा
हिमात से मैं निकल पडूंगा
शाबाश!
मीठी मीठी बातों से बचना ज़रा
दुनिया के लोगों में है जादू भरा
मीठी मीठी बातों से
मीठी मीठी
मीठी मीठी बातों से बचना ज़रा
दुनिया के लोगों में है जादू भरा
......................................................................
Meethi meethi baton se bachna zara-Qaidi No. 911 1959

0 comments:
Post a Comment