Sep 19, 2015

आज दिल की बातें-जीना मरना तेरे संग १९९२

आइये आज सुनें फिल्म जीना मरना तेरे संग से एक लोकप्रिय
युगल गीत. इस फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन प्रमुख
कलाकार हैं और ये गीत उन्हीं पर फिल्माया गया है.

गीत कर्णप्रिय है, तेज गति वाला है और मेरा अनुमान है इसे
मैंने फिल्म रिलीज़ के बाद से सन १९९५ तक निरंतर कहीं न
कहीं बजते सुना है. इस गीत को गाया है अनुराधा पौडवाल और
बाबला मेहता ने. बाबला मेहता मुकेश के गाये गानों के कवर
वर्ज़न के लिए जाने जाते हैं. गीत योगेश ने लिखा है.

दिलीप सेन समीर सेन का भी एक दौर था और उस दौर में
उन्होंने कई चर्चित और हिट गीत बनाये. काफी संभावनाओं वाले
संगीतकार हैं दिलीप सेन-समीर सेन. फिल्म संगीत जगत से वे
धीरे धीरे गायब होना शुरू हो गए जिसकी वजह समझ नहीं आई




गीत के बोल:

आज दिल की बातें कह देंगे हम सभी
प्यार मेरा तुम हो तुम हो मेरी जिंदगी
फूलों से भरी चाहे हो डगर
काँटों से भरा चाहे हो सफर
वादा करो सारी उम्र होंगे ना हम तुम जुदा
प्यार हो गया मेरी जान प्यार हो गया मेरी जान

आज दिल की बातें कह देंगे हम सभी
प्यार मेरा तुम हो तुम हो मेरी जिंदगी
फूलों से भरी चाहे हो डगर
काँटों से भरा चाहे हो सफर
वादा करो सारी उम्र होंगे ना हम तुम जुदा
प्यार हो गया मेरी जान प्यार हो गया मेरी जान

बाहों में आये जो महबूब के उनको किनारा मिला डूब के
प्यार के साहिल पे हम तो खो जायेंगे
जिंदगी हम तेरे नाम कर जायेंगे
ऐसा चला प्यार का सिलसिला साँसों का भी ना रहे फासला
सांस मैं जीवन तू दिल हूँ मैं धडकन तू
नैन मैं दर्पण तू प्यार मैं बंधन तू
प्यार हो गया मेरी जान प्यार हो गया मेरी जान

जब से मोहब्बत हुई है जवान रंगीन लगता है सारा जहाँ
सुरमई आँचल से रेशमी बदल है
मदभरी बूंदों की गूंजती पायल है
चलता रहे ये सफर प्यार का बस मांगती हूँ यही मैं दुआ
चाहे मौसम आये चाहे मौसम जाए
प्यार के ये नगमें डूब कर हम गायें
प्यार हो गया मेरी जान प्यार हो गया मेरी जान

आज दिल की बातें कह देंगे हम सभी
प्यार मेरा तुम हो तुम हो मेरी जिंदगी
आज दिल की बातें कह देंगे हम सभी
प्यार मेरा तुम हो तुम हो मेरी जिंदगी
फूलों से भरी चाहे हो डगर
काँटों से भरा चाहे हो सफर
वादा करो सारी उम्र होंगे ना हम तुम जुदा
प्यार हो गया मेरी जान प्यार हो गया मेरी जान
प्यार हो गया मेरी जान प्यार हो गया मेरी जान
.....................................................................................
Aaj dil ki batein-Jeena marna tere sang 1992

Artists: Sanjay Dutt, Raveena Tandon

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP