Oct 6, 2015

दो सितारों का ज़मीं पर है मिलन–कोहिनूर १९६०

इश्क में प्रेमी एक दूसरे को न जाने क्या क्या समझने
लग जाते हैं. मिसालें बहुत सी हैं. आज सिर्फ एक फिल्म
कोहिनूर के गीत की चर्चा होगी. इसमें वे अपने आप को
सितारे समझने लगते हैं. अब ये बॉलीवुड के सितारे ही
तो हैं. कवि की कल्पना की दाद देनी होगी. इसका मॉडर्न
तर्जुमा हो सकता है-दो सुपर-स्टारों का मिलन.

सारी दुनिया दुल्हन आज भी नज़र आती है. अंतरिक्ष से
आप रात को दुनिया को देखें तो जगमगाती रोशनियों के
चलते वो दुल्हन जैसी ही नज़र आती है.

ये लता और रफ़ी के गाये फेमस डवेट्स में से एक है.




गीत के बोल:

दो सितारों का ज़मीं पर है मिलन आज की रात
मुस्कुराता है उम्मीदों का चमन आज की रात
रंग लायी है मेरे दिल की लगन आज की रात
सारी दुनिया नज़र आती है दुल्हन आज की रात
आज की रात

हुस्न वाले तेरी दुनिया में कोई आया है
तेरे दीदार की हसरत भी कोई लाया है
तोड़ दे, तोड़ दे पर्दे का चलन आज की रात
मुस्कुराता है उम्मीदों का चमन आज की रात
दो सितारों का ज़मीं पर है मिलन आज की रात
आज की रात

जिनसे मिलने की तमन्ना थी वो ही आते हैं
चाँद तारे मेरी राहों में बिछे जाते हैं
चूमता है तेरे कदमों को गगन आज की रात
सारी दुनिया नज़र आती है दुल्हन आज की रात

दो सितारों का ज़मीं पर है मिलन आज की रात
मुस्कुराता है उम्मीदों का चमन आज की रात
रंग लायी है मेरे दिल की लगन आज की रात
सारी दुनिया नज़र आती है दुल्हन आज की रात
आज की रात
……………………………………………………………
Do sitaron ka zameen par-Kohinoor 1960

Artists: Dilip Kumar, Meena Kumari

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP