Nov 13, 2015

झोंका हवा का आज भी-हम दिल दे चुके सनम १९९९

हरिहरन दक्षिण मूल के होने के बावजूद उत्तर भारत के
संगीत जगत में काफी योगदान दे चुके हैं. उन्हें दूसरे
थोक भाव में गाने वाले फ़िल्मी गायकों की तरह मौके
नहीं मिले मगर जितने भी अवसर उन्हें प्राप्त हुए उन
सब में उन्होंने अपनी अलग छाप ज़रूर छोड़ी है. एक
और दक्षिण मूल की गायिका हैं-कविता कृष्णमूर्ति जो
अपने साफ़ उच्चारण और पक्के सुर के लिए जानी जाती
हैं. इन दोनों गायकों की गायकी सुन कर आपको लगेगा
ही नहीं कि इनकी मातृभाषा हिंदी नहीं है.

फिल्म हम दिल दे चुके सनम से एक गीत सुनते हैं आज
जो रिफ्रेश करने वाला गीत है. महबूब के लिखे गीत की
तर्ज़ बनाई है ईस्माइल दरबार ने. गौरतलब है इस फिल्म
के गीत बेहद लोकप्रिय हुए थे.

गीत के बोल, इसका संगीत और इसका फिल्मांकन बढ़िया
है. अजय देवगन और ऐश्वर्य राय पर इसे फिल्माया गया है
गीत एक पूरे चैप्टर की तरह सा दिखता है.




गीत के बोल:

झोंका हवा का आज भी
ज़ुल्फ़ें उड़ाता होगा ना
तेरा दुपट्टा आज भी तेरे
सर से सरकता होगा ना
बालों में तेरे आज भी
फूल कोई सजता होगा ना

ठण्डी हवाएं रातों में तुझको
थपकियाँ देती होंगी ना
चाँद की ठण्डक ख़्वाबों में
तुझको ले के तो जाती होगी ना
सूरज की किरणें सुबह को तेरी
नींदें उड़ाती होंगी ना
मेरे ख़यालों में सनम खुद से
ही बातें करती होगी ना
मैं देखता हूँ छुप-छुप के तुमको
महसूस करती होगी ना
झोंका हवा का आज भी
ज़ुल्फ़ें उड़ाता होगा ना

काग़ज़ पे मेरी तसवीर जैसी
कुछ तो बनाती होगी ना
उलट-पलट के  देख के उसको
जी भर के हँसती होगी ना
हँसते-हँसते आँखें तुम्हारी
भर-भर आती होंगी ना
मुझको ढका था धूप में जिससे
वो आँचल भीगोती होगी ना
सावन की रिमझिम मेरा
तराना याद दिलाती होगी ना
इक इक मेरी बातें तुमको
याद तो आती होगी ना
क्या तुम मेरे इन सब सवालों का
कुछ तो जवाब दोगी ना

झोंका हवा का आज भी
ज़ुल्फ़ें उड़ाता होगा ना
..................................................................
Jhonka hawa ka-Ham dil de chuke sanam 1999

Artists: Aishwarya Rai, Ajay Devgan

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP