Nov 28, 2015

जीता हूँ जिसके लिए–दिलवाले १९९४

आपको म्यूजिकल हिट फिल्म दिलवाले से दो गीत पहले
सुनवाए हैं. दिलवाले सन १९९४ की अजय देवगन अभिनीत
फिल्म है. इस फिल्म के अधिकांश गीत आज भी सुने जाते
हैं. इस गीत के दो तर्जुमे मौजूद हैं फिल्म में जो वर्त्तमान
काल और भूत काल वाले हैं. एक में इज़हार-ए-मोहब्बत है
तू दुसरे में अफ़सोस ज़ाहिर किया गया है. आज खुशनुमा
गीत सुनिए.

गीत समीर का लिखा हुआ है और इसकी धुन नदीम श्रवण
ने तैयार की है. अलका याग्निक और कुमार सानू इस गीत
को गा रहे हैं. गीत में कुमार सानू को तबियत से “हो हो”
करने का मौका मिला है. फिल्म का नायक प्रतिभाशाली है
और उसे प्यानो बजाना भी आता है जैसा कि वीडियो से
पता चलता है.



गीत के बोल:

हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो
जीता हूँ जिसके लिए, जिसके लिए मरता हूँ
जीता हूँ जिसके लिए, जिसके लिए मरता हूँ
बस तू ही वो लडकी है, जिसे मैं प्यार करता हूँ
बस तू ही वो लडकी है, जिसे मैं प्यार करता हूँ

जीता हूँ जिसके लिए, जिसके लिए मरता हूँ
बस तू ही वो लडकी है, जिसे मैं प्यार करता हूँ

तेरा ही चर्चा, तेरी ही बातें, लब पे तेरा नाम है
दिलबर कसम से, तेरे ही दम से,
मेरी सुबह शाम है, मेरी सुबह शाम है
हमारी वफा के गवाह है, ज़मीन आसमान
बस तू ही वो लड़का है जिसे मैं प्यार करती हूँ

मेरी बहारें, मेरी मोहब्बत, तू ही मेरी आरजू
देखूं जिसे मैं, आँखों मे भर के,
है वो हसीं ख्वाब तू, है वो हसीं ख्वाब तू
मैं कैसे जियूंगी तेरे बिन, तू है मेरी जान
बस तू ही वो लडकी है, जिसे मैं प्यार करता हूँ
बस तू ही वो लड़का है जिसे मैं प्यार करती हूँ

जीती हूँ जिसके लिए, जिसके लिए मरती हूँ
बस तू ही वो लड़का है जिसे मैं प्यार करती हूँ
.................................................................
Jeeta hoon jiske liye-Dilwale 1994

Artists: Ajay Devgan, Raveena Tandon

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP