नींद उड जावे,नैना-खूबसूरत २०१४
दर्शक मानते हैं. खूबसूरत शब्द को नाम बना कर ही तीन
फ़िल्में बन गयी हैं अब तक. पहली सन १९८० में बनी जिसमें
रेखा खूबसूरत थीं. उसके बाद आई २००० में जिसमें उर्मिला
मातोंडकर खूबसूरत थीं. तीसरी फिल्म सन २०१४ में आई.
अबकी बार खूबसूरत बनने की बारी आई सोनम कपूर की.
ऐसे नाम वाली फ़िल्में नायिका प्रधान होती हैं. इस फिल्म में
सोनम को अपना अभिनय कौशल दिखलाने का भरपूर मौका
मिला है.
सोनम के साथ फिल्म में फवाद खान नायक हैं. गीत लिखा
है गीतकार कुमार ने और इसकी धुन बनायीं है अमाल मालिक
ने. गायक कलाकार हैं सोना महापात्रा और अरमान मालिक.
गीत के बोल:
नैणा नू पता है
नैणा दी ख़ता है
सानु किस गल दी फिर मिलदी सज़ा है
नींद उड जावे, चैन छड जावे
इश्क़ दी फ़क़ीरी जद लग जावे
ऐ मन करदा ऐ ठग ठोरियाँ
ऐ मन करदा ए सीना ज़ोरियाँ
ऐने सिख लईयां दिल दियां चोरियां
ऐ मन दियां ने कमज़ोरियाँ
मन मन की सुनता जाए
सुनता नहीं मन वालों की
मन ही मन में बनाये
दुनिया ये एक ख्यालों की
पास कोई आवे, दूर कोई जावे
होता है क्यों ये, कोई समझावे
नींद उड जावे, चैन छड जावे
..................................................................................
Neend ud jaave-Khoobsurat 2014
0 comments:
Post a Comment